spot_img

अमेजन पर राममंदिर का प्रसाद बताकर मिठाई बेची जा रही:CCPA ने नोटिस भेजा, कंपनी ने प्लेटफॉर्म से प्रसाद बिक्री का ऑप्शन हटाया

Must Read

acn18.com नई दिल्ली/ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपने प्लेटफॉर्म पर सामान्य मिठाई को राम मंदिर का प्रसाद बताकर बेचने वाले सेलर्स के खिलाफ कार्रवाई की है। कंपनी ने प्लेटफॉर्म से राम मंदिर प्रसाद की बिक्री का ऑप्शन हटा दिया है। दरअसल, सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने इस मामले में कंपनी को नोटिस भेजा था।

- Advertisement -

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने CCPA से इस मामले में शिकायत की थी। इसके बाद CCPA ने एक नोटिस भेजनकर अमेजन से सात दिन में जवाब देने को कहा। CCPA ने ये भी कहा कि अगर अमेजन समय रहते जवाब नहीं दे पाया तो कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट, 2019 के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्रवाई को लेकर अमेजन ने मीडिया को बताया कि उनके पास CCPA की तरफ सूचना आई थी कि कुछ सेलर्स अमेजन प्लेटफॉर्म पर गलत दावे के साथ प्रोडक्ट बेच रहे हैं। हमने उनकी जांच शुरू की। हम अपनी पॉलिसी के मुताबिक, इन सेलर्स के खिलाफ सही एक्शन ले रहे हैं।

अमेजन ने कहा कि CCPA की तरफ जानकारी मिलने के बाद उन्होंने जांच शुरू कर दी है और इन सेलर्स के खिलाफ सही एक्शन ले रहे हैं।
अमेजन ने कहा कि CCPA की तरफ जानकारी मिलने के बाद उन्होंने जांच शुरू कर दी है और इन सेलर्स के खिलाफ सही एक्शन ले रहे हैं।

 

अयोध्या राम मंदिर घी लड्‌डू और पेड़ा बेचा जा रहा
CCPA ने कहा कि अमेजन पर श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद के दावे के साथ कई खान-पान की चीजें बिक रही थीं। इससे कंज्यूमर्स को प्रोडक्ट की गलत जानकारी जा रही थी। इन चीजों में श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद-रघुपति घी लड्‌डू, अयोध्या राम मंदिर अयोध्या प्रसाद, खोया खोबी लड्‌डू, राम मंदिर अयोध्या प्रसाद-देसी गाय मिल्क पेड़ा नाम के प्रोडक्ट शामिल हैं।

वॉट्सऐप पर फर्जी VIP पास सर्कुलेट हो रहा

वॉट्सऐप पर इन दिनों एक मैसेज सर्कुलेट हो रहा है। इसमें शुभकामना संदेश के साथ लिखा है कि आपको 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाले कार्यक्रम के लिए VIP पास दिया जा रहा है। इस मैसेज के साथ एक लिंक भेजा जा रहा है।

मैसेज में कहा गया है कि इस लिंक पर जाकर यह ऐप इंस्टॉल करें और फ्री VIP पास पाएं। ये मैसेज एक फ्रॉड है। साइबर ठग इस समय लोगों को रामलला के दर्शन के लिए VIP पास दिलाने के नाम पर ठग रहे हैं।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बैंक के कियोस्क शाखा में चोरों ने बोला धावा,नकदी रकम की कर ली चोरी,सीसीटीवी कैमरे में चोर हुआ कैद.video

Acn18.com/कोरबा में चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सिविल लाईन थानांतर्गत रिस्दी के पास संचालित भारतीस स्टेट...

More Articles Like This

- Advertisement -