spot_img

अंबानी की पार्टी में मेहमानों को सर्व की गई 500 के नोटों से सजी स्वीट डिश! देखें वायरल तस्वीर

Must Read

acn18.com नई दिल्ली। मुंबई में आयोजित किए गए स्टार स्टडेड नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (एनएमएसीसी) में दो दिनों तक सितारों का हुजूम देखने को मिला। इवेंट की ग्लैमरस तस्वीरों के बाद अब खाने पीने की फोटो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है। एक तरफ मेहमानों को चांदी की थाली में शाही व्यंजन परोसा गया, तो दूसरी ओर नोटों की गड्ढी के साथ उनके लिए प्लेट तैयार की गई।

- Advertisement -

फंक्शन में मेहमानों के लिए स्वीट डिश तैयार की गई थी, उसमें से एक में 500-500 के नोट रखे गए थे। फोटो को जर्मन लार्किन ने शेयर किया।

jagran

इसलिए रखी गई पार्टी में नोटों वाली डिश

हालांकि, यह फोटो असली है लेकिन नोट नकली हैं। वहीं, अंबानी परिवार द्वारा ऐसा करने के पीछे एक बड़ी वजह सामने आई है। जिस डिश के साथ 500-500 के नोट रखे गए, उसका नाम ‘दौलत की चाट’ है। यह नॉर्थ इंडिया की फेमस स्वीट डिश है। खासकर लखनऊ, वाराणसी और दिल्ली में यह डिश ज्यादा पसंद की जाती है।

मेहमानों को परोसी नोटों वाली थाली

जी हां, यह बिलकुल सच है। अंबानी परिवार की पार्टी में मेहमानों को 500 रुपये के नोटों के साथ स्वीट डिश परोसी गई। यह तस्वीर सामने आने के बाद लोग हैरान हैं कि क्या सच में ऐसा है। क्या सच में मुकेश अंबानी ने खाने की चीजों में नोट लगवाए थे? तो चलिये इस बात से पर्दा उठाते हैं, और आपको बताते हैं कि फोटो बिलकुल असली है।

अब क्योंकि डिश का नाम ‘दौलत की चाट’ है, इसलिए अंबानी परिवार ने पार्टी में परोसी गई इस डिश को दौलत से ही सजाया था।

चांदी की थाली में परोसा गया शाही व्यंजन

एनएमएसीसी इवेंट में मेहमानों को चांदी की थाली में खाना परोसा गया था। खाना भी अलग-अलग वैरायटी के व्यंजन को लेते हुए था। महीप कपूर ने मेहमानों के लिए तैयार की गई थाली की फोटो शेयर की, जिसमें देखा जा सकता है कि नौ अलग तरह की दाल के साथ ही रोटी, डेजर्ट और बहुत कुछ परोसा गया।

हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस राधाकृष्णन का निधन, 63 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

तैलिक विकास समिति बालको नगर का स्वर्ण जयंती स्नेह सम्मेलन: गौरवशाली इतिहास, उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान और विकास का संकल्प

Acn18.comकोरबा/ तैलिक विकास समिति बालको नगर का स्वर्ण जयंती वार्षिक स्नेह सम्मेलन संपन्न साहू समाज का इतिहास हमेशा से सेवाभावी...

More Articles Like This

- Advertisement -