Acn18.com/कोरबा में एक कोयला कारोबारी की संदीग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मामला रजगामार चौकी क्षेत्र का है जहां प्रेमनगर में यह घटना सामने आई है। खरमोरा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी अनिल यादव होली खेलने के लिए रजगामार गया था,वहीं उसे कुछ लोगों ने जमीन पर अचेत अवस्था में पाया। पुलिस की सहायता से उसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के कारणों के लिए पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है वहीं परिजन हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे है। उन्होंने कहा,कि व्यापारिक रंजिश के कारण हुई मारपीट की घटना में अनिल की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।