Acn18.com/इंदिरा स्टेडियम में आयोजित वनरक्षक की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने जांजगीर चांपा जिले के बाना परसाही से कोरबा पहुंचे एक 30 वर्षीय युवक की संदीग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक का नाम सुखसिंह कंवर था। सुखसिंह उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम बरीडीह स्थित अपने परिजनों के घर आकर रुका हुआ था। भर्ती प्रक्रिया के दौरान दौड़ लगा रहा सुखसिंह गश खाकर जमीन पर गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। आशंका जताई जा रही है,कि हृदयाघात से उसकी मौत हुई होगी। बहरहाल मर्ग पचंनामा की कार्रवाई के बाद मृतक का पीएम कराया जा रहा है,जिसकी रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
वन रक्षक की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने आए युवक की संदीग्ध मौत,दौड़ लगाते हुए गिरा जमीन पर,पुलिस जुटी जांच में
More Articles Like This
- Advertisement -