acn18.com कोरबा/अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध पीजी कॉलेज कोरबा में इन दिनों परीक्षा का दौर जारी है। कई प्रकार की परीक्षा यहां पर चल रही है। संभावना है कि विभिन्न विषयों में थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा जनवरी के अंतिम सप्ताह में संपन्न हो सकती है।
मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया पीजी कॉलेज कोरबा में छात्रों की संख्या हर वर्ष बढ़ती जा रही है। कला वाणिज्य और विज्ञान संकाय के अलावा कंप्यूटर साइंस और पत्रकारिता अंतर्गत यहां पर विद्यार्थियों को शिक्षा दी जा रही है। प्राचार्य ने बताया कि कई प्रकार की परीक्षाएं चल रही है। सेमेस्टर के अलावा अन्य एग्जाम भी कराए जाने हैं। बताया गया कि 3000 से ज्यादा नियमित विद्यार्थी यहां पर पंजीकृत है। इसके अलावा स्वाध्यायी विद्यार्थी भी परीक्षा में शामिल होंगे इसके लिए फॉर्म भरे जा रहे हैं। महाविद्यालय प्रबंधन के द्वारा परीक्षा की सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। पूर्ववर्ती मध्य प्रदेश सरकार के समय कोरबा में पीजी कॉलेज की स्थापना की गई थी जहां पर समय के साथ कई संकाय बढ़ाए गए और सीट की संख्या भी बढ़ाई गई। अकादमिक सत्र में संबंधित परीक्षा के अलावा अलग-अलग सेवा को लेकर आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए भी पीजी कॉलेज एक बड़ा केंद्र बना हुआ है