spot_img

मालगाड़ी की चपेट में आने से सुपरवाइजर की मौत, दो टुकड़ों में मिला शव, 100 मीटर घसीटने के निशान

Must Read

acn18.com जांजगीर चांपा : जिले के नैला कोल साइडिंग में एक शख्स राम गोपाल टंडन (उम्र 26 साल) की मालगाड़ी के चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना रात्रि लगभग 4 बजे की बीच हुई है। रेलवे ट्रैक में शव दो टुकड़ों में मिला है, मौके पर पहुंचकर नैला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया है।

- Advertisement -

मिली जानकारी अनुसार, मृतक राम गोपाल टंडन शारदा मां लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड में सुपवाइजार का काम करता था। उसे काम करते 5 दिन हुआ था। वह रात्रि 4 बजे कोल साइडिंग पर काम में था। जहां रेलवे ट्रैक में बैठा हुआ था, तभी मालगाड़ी के चपेट में आ गया। जिससे उसके शरीर के दो हिस्सो में रेलवे ट्रैक के नीचे पड़ा रहा। आज सुबह कोल साइडिंग में काम करने वाले लोगो ने देखा और पुलिस को सूचना दी गई। नैला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। जहा पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

परिजनों ने बताया की मृतक राम गोपाल टंडन जोकि अपने घर में एकलवता था। 4 मार्च 2021 को शादी हुई थी। शादी हुए 3 साल हुआ है। वही एक 11 माह की बच्ची है। जिससे रो-रोकर परिजनों का हाल बेहाल है। इस पहले मृतक पुणे में रहकर रोजी मजदूरी का काम करता था, 5 दिन पहले ही अपने घर ठठगा बहरा अपनी पत्नी के साथ आया हुआ था।

सूरज खंडे सीनियर सुपरवाइजर ने फोन करके जानकारी दी की मृतक युवक राम गोपाल टंडन के परिजनों को तत्काल में 20 से 25 हजार रू की मुआवजा राशि देने की जानकारी दी गई है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

6 लोगों से 66 लीटर महुआ शराब जब्त,कोरबा आबकारी विभाग की कार्रवाई

Acn18.com/आबकारी विभाग की टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि धवईंपुर और ग्राम पोड़ी में अवैध महुआ शराब...

More Articles Like This

- Advertisement -