Acn18.com/कोरबा के शैक्षणिक जगत में एक नई कोशिश न्यू एरा प्रोगेसिव स्कूल करने जा रहा है। उसके द्वारा जूनियर विंग की शुरुआत की जा रही है । सुपर थर्टी के संस्थापक आनंद प्रकाश इसका शुभारंभ बुधवार को करें।गे कार्यक्रम के लिए स्कूल परिसर में सभी आवश्यक तैयारी कर ली गई है।
औद्योगिक नगर कोरबा के सिविल लाइन क्षेत्र में न्यू एरा प्रोगेसिव स्कूल का संचालन पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है। एकेडमिक क्लासेस के साथ-साथ यहां पर कई प्रकार की गतिविधियों पर काम किया जा रहा है और इसके जरिए विद्यार्थियों का समुचित मार्गदर्शन हो रहा है। शैक्षणिक सत्र 2025 की शुरुआत से पहले यहां पर जूनियर विंग को प्रारंभ करने की प्लानिंग की गई। न्यू एरा प्रोगेसिव स्कूल के अध्यक्ष किशोर साहू ने बताया कि जो बच्चे पहली बार स्कूल जाते हैं उन्हें यह एहसास दिलाने की कोशिश होगी कि यह स्कूल नहीं बल्कि आपको बहुत कुछ सीखने का एक प्लेटफार्म है। सुपर 30 के संस्थापक आनंद प्रकाश की उपस्थिति में जूनियर विंग का शुभारंभ होगा।
अध्यक्ष ने बताया कि जूनियर विंग की आवश्यकताओं और रुचि को ध्यान में रखते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ सभी जरूरी संसाधन यहां पर उपलब्ध कराए गए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि हमारे पास प्रशिक्षित और अनुभवी शिक्षक उपलब्ध हैं जो अपनी क्षमता से जूनियर स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन करेंगे।
न्यू एरा प्रोगेसिव स्कूल ने शिक्षक के क्षेत्र में जूनियर विंग की शुरुआत को एक अलग कदम बताया है और दावा किया है कि यहां पर जो वातावरण दिया जाएगा वह अन्यत्र दुर्लभ होगा। उन्हें पूरा भरोसा है कि यह कोशिश अपने आप में सफल होगी क्योंकि इसकी जरूरत कोरबा शहर काफी समय से महसूस करता रहा है और हमने इसे भली भांति समझा और इस दिशा में काम किया।
गौर तलब है की कोरबा आ रहे आनंद जी का शिक्षा जगत बड़े सम्मान से नाम लिया जाता है। इन्होंने सुपर 30 के जरिए अब तक न जाने कितने निर्धन परिवारों के युवक युवतियों को आई आई टियन बनाया है। बड़ी मात्रा में इनके छात्र प्रशासनिक सेवा में है । आनंद जी को भारत सरकार ने पद्मश्री सम्मान से नवाजा है ।यही नहीं टाइम मैगजीन ने भी उनकी प्रतिभा का लोहा मानते हुए इन्हें सम्मानित किया था। आनंद कुमार के ऊपर फिल्म भी बन चुकी है। ऐसी प्रतिभा के पहली बार कोरबा आगमन की खबर निश्चित ही शिक्षा जगत से जुड़े लोगों में उत्साह का संचार करने वाली है