Acn18.com/बजरंग बलि के प्राकट्य दिवस के मौके पर कोरबा शहर में दिन भर धार्मिक आयोजनों का दौर चलता रहा है। र्वििभन्न समितियों के द्वारा श्रीराम भक्त हनुमान की पूजा पाठ कर भोग भंडारे क आयोजन किया गया। एमपी नगर स्थित विवेकानंद उद्यान में भी केसरी नंदन की पूजा पाठ की गई। शाम के वक्त यहां पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया,जहां बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। पूचन अर्चन के बाद भोग भंडारे का भी आयोजन किया गया।
हनुमान जनमोत्सव के मौके पर सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन,बड़ी संख्या में मौजूद रहे श्रद्धालु.video
More Articles Like This
- Advertisement -