acn18.com/ दीपावली और छट पूजा कोरबा में धूमधाम से मनाया गया अब बारी है देवउठनी एकादशी की। एकादशी को लेकर कोरबा के बाजार में काफी रौनक देखने को मिली। खास तौर गन्ने की बिक्री मंगलवार को जमकर हुई। प्रदेश के दूसरे प्रांतो से ट्रकों में भरकर गन्ना लाया गया और उसकी ब्रिकी की गई। एकादशी के पर्व में गन्नों का विशेष महत्व होता है। गन्ने का ही मंडप बनाकर माता तुलसी और भगवान शालीग्राम का विवाह किया जाता है। कहा जाता है,कि चार महिने के नींद के भगवान विष्णु जागते हैं और शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है। एकादशी के बाद विवाह का दौर भी शुरु हो जाएगा।
More Articles Like This
- Advertisement -