spot_img

एचटीपीपी संयंत्र में आयोजित 52वे राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह का सफलता पूर्वक हुआ समापन

Must Read

acn18.com कोरबा:–हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम में विगत एक सप्ताह से आयोजित 52 वें “राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह” का विधिवत् समापन शुक्रवार को हुआ।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मुख्य अभियंता के.के डोंगरे उपस्थित रहे। इस दौरान कार्यक्रम के सफल आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया।

- Advertisement -

04 मार्च से प्रारंभ हुए राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह के दौरान एच.टी.पी.एस.,कोरबा पश्चिम के संरक्षा विभाग द्वारा श्रमिकों एवं संयंत्र कर्मियों के बीच मानवीय चूक एवं असावधानी तथा असुरक्षित कार्यदशाओं की वजह से घटित होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति जागरुकता के प्रचार-प्रसार एवं इनकी रोकथाम हेतु कर्मकार प्रशिक्षण कार्यक्रमों, प्रश्नोत्तरी कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं के साथ ही गृह व्यवस्थापन प्रतियोगिता, नारा एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

समापन समारोह के दौरान बतौर विशिष्ट अतिथि – अति.मुख्य अभि.(एस. एंड पी.)  ए.के सिन्हा,अति. मुख्य अभि.(संचा. एवं संधा.)  हेमंत सिंह, अति. मुख्य अभि.(टी. एंड एस. एस.) एम.के गुप्ता, अति.मुख्य अभि.(एस.एंड एस.सी.)  पी. के स्वेन,वरिष्ठ रसायनज्ञ के.के कुरनाल एवं अन्य अधिकारियों/कर्मचारी उपस्थित रहे।

“संरक्षा” के महत्त्व को प्रतिबिंबित करते हुए “शून्य दुघर्टना”के ध्येय लक्ष्य की प्राप्ति हेतु इसे संयंत्र-कर्मियों के आचरण एवं व्यवहार के अभिन्न हिस्से के रुप में आत्मसात किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया ।

माओवादियों ने की छात्र की हत्या:पुलिस की मुखबिरी करने के शक में मारी गोली, होली मनाने अपने घर गया था स्टूडेंट

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

धरती तप रही है, पर हमारे माथे पर शिकन तक नहीं,अबुझमाड़ के आदिवासी जहां जंगल बचा रहे हैं, हम एसी में जलवायु जलते देख...

Acn18.com/कैलेंडर के पलटते के पन्नों के साथ ही भारत शनै शनै तापमान की भट्टी नहीं, एक चलती-फिरती रोटिसरी में...

More Articles Like This

- Advertisement -