spot_img

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में सेंट जेवियर्श स्कूल के बच्चों की सफलता

Must Read

Acn18.com/ सीबीएसई दिल्ली के द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल के कक्षा 10वीं का छात्र- ऋषभ मिश्रा ने 95% अंक एवं 12वीं की छात्रा- प्रकृति दूबे ने 94% अंक प्राप्त किये
साथ ही विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100% उत्कृष्ट रहा।

- Advertisement -


सीबीएसई दिल्ली के द्वारा आज दिनांक 13.05.2025 को कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल कोरबा में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्र- छात्राओं ने अपना- अपना परीक्षा परिणाम देखकर झूम उठे।
विद्यालय के कक्षा 10वीं के ऋषभ मिश्रा ने 95% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है, साथ ही रजत देवांगन 94% , ऋषभ पांडेय 94%, साई स्वस्तिका रथ 93%, दीक्षा दीवान 92.6%, राहुल कुमार कैवारी 91.8%, विधि अग्रवाल 91.2%, मोमिता देवांगन 90.8%, श्रेया साहू 90.8%, रूद्र कश्यप 90.6%, कान्हा त्रिपाठी 90%, आर्या पाठक 90%, काव्या रवि 90%, सृष्टि लकरा 90% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया ।
विद्यालय के कक्षा 12वीं के प्रकृति दूबे ने 94% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है, साथ ही अनुश्री भगत 92% , निर्जला मराठा 90% एवं पृथ्वी कुमार 90% अंक प्राप्त किये एवं विज्ञान संकाय, वाणिज्य संकाय एवं ह्यूमैनिटी संकाय से कुल 13 छात्र -छात्राओं ने 90 % अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया ।

कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्र- छात्राओं का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा। छात्र- छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं उनके मेहनत के पीछे शिक्षक-शिक्षिकाओं की कड़ी मेहनत एवं अभिभावकों के सहयोग एवं बच्चों की कड़ी मेहनत से एक बार फिर सफलता का परचम लहराते हुए सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल कोरबा का नाम पूरे शहर में रौशन किया। छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के चेयरमैन श्री प्रमोद झा, डायरेक्टर- श्री प्रांजल झा, मैनेजर डॉ डी.के. आनंद एवं प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं विद्यार्थियों की सफलता का श्रेय बच्चों के कठिन परिश्रम, शिक्षकों के सफल मार्गदर्शन, अभिभावकों के योगदान तथा विद्यालय के दृढ अनुशासन एवं सुनियोजित शिक्षा प्रणाली को देते हुए हर्ष व्यक्त किया। विद्यालय परिवार बच्चों में विषय ज्ञान के अतिरिक्त व्यव्हार में नैतिक मूल्यों का समावेष करने के लिए कृतसंकल्पित है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाता रहा है। विद्यालय के डायरेक्टर ने भविष्य में और अच्छे परीक्षा परिणाम की प्रतिबद्धता दोहराते हुए छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए हरसंभव प्रयास करने का वचन दिया। उपरोक्त 90% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्र- छात्राओं को बधाइयाँ दिया।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बहु अपना और सास का जेवर व नकदी लेकर फरार ससुर जुर्म दर्ज कराने चक्कर काट रहा है थाने का

Acn18.com/ 1 वर्ष पहले शादी हुई कुछ दिन महिला पति के साथ रही ।फिर मायके गई । मारपीट और...

More Articles Like This

- Advertisement -