spot_img

सब इंस्पेक्टर मनोज तिर्की समेत पत्नी और दो बच्चों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

Must Read

कोरबा में मोरबा चैकी क्षेत्र में जबादस्त हादसा हुआ है। फाॅरेस्ट बेरियर के पास एक चार पहिया वाहन की भिडंत ट्रक से हो गई। हादसे में पति पत्नी समेत दो बच्चोें की मौके पर ही मौत हो गई। जगदलपुर में सब इंस्पेक्टर के रुप में कार्यरत मनोज तिर्की अंबिकापुर स्थित अपने घर जा रहा था इसी दौरान सुबह करीब चार बजे हादसा हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों के शवों को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल भिजवा दिया।

- Advertisement -

कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम मदनपुर के पास जबरदस्त सड़क हादसा हुआ। फाॅरेस्ट बेरियर के पास एक तेज रफ्तार कार ट्रक से जा भिड़ी। दुर्घटना के दौरान कार में सवार पति पत्नी समेत दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है,कि पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के रुप में कार्यरत मनोज तिर्की पत्नी और बच्चों को लेकर अंबिकापुर जा रहा था। सुबह करीब चार बजे एसआई कार से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक से जा भिड़ा। घटना की सूचना मिलते ही मोरगा चैकी की पुलिस मौके पर पहुंची और चारों की लाश निकालकर पोड़ी-उपरोड़ा सीएचसी के मच्र्युरी में रखवा दिया। परिजनों के पहुंचने पर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की जाएगी। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में शो की लहर दौड़ गई है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

छत्तीसगढ़िया सर्व समाज के करण धार एवं समाज प्रमुख या उनके प्रतिनिधि तथा समर्थन पत्र के माध्यम से चुनाव में भाग लिए

acn18.com/   1.श्री हरबंस सिंह मिरी प्रदेश अध्यक्ष कंवर आदिवासी समाज 1. श्री लखन राजवाड़े प्रदेश अध्यक्ष राजवाड़े समाज 3.श्री युवराज सिन्हा...

More Articles Like This

- Advertisement -