Acn18.com/रायपुर की मैट्स यूनिवर्सिटी में शनिवार शाम फैशन शो का आयोजन किया गया। जिसमें स्टूडेंट्स ने जलवा बिखेरा। फैशन शो में छत्तीसगढ़ी थीम से लेकर वेस्टर्न आउटफिट पहने हुए स्टूडेंट्स ने अपने रैंप वॉक से समां बांध दिया। इस दौरान एक से बढ़कर एक ड्रेस पेश किए गए।
इसके अलावा फैशन शो में दिव्यांगों ने अपने लिए बने हुए खास कपड़ों का भी प्रदर्शन किया। जिसे पहनकर उन्होंने रैंप वॉक किया और दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। इस कार्यक्रम के समापन में विजेताओं को मुख्य अतिथि ने प्राइज बांटकर सम्मानित किया।
कृष्ण की प्रेम लीला से शुरुआत
इस फैशन शो की शुरुआत मैट्स यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ फैशन डिजाइनिंग और टेक्नोलॉजी विभाग के स्टूडेंट्स ने कृष्ण प्रेम लीला से शुरुआत की। अगले कंटेस्टेंट के रूप में शिव पार्वती की थीम में स्टूडेंट्स ने भारतीय संस्कृति की खूबसूरत झलक दिखाई। कार्यक्रम में कई अलग-अलग थीम में फैशन शो के राउंड रखे गए थे।
पहली थीम में बनारसी ट्रेंच कोट और दिव्य थीम ‘प्रेम’ के साथ की गई। शो का दूसरा राउंड ओल्ड इस गोल्ड थीम पर आधारित था। जिसमें स्टूडेंट्स ने रेट्रो ड्रेस को नए तरीके से डिजाइन करके रैंप पर पहना।
दिव्यांगों के लिए भी स्पेशल ड्रेस
इस फैशन शो के अंतिम राउंड में 18वीं सदी के विक्टोरियन युग में पहने जाने वाली बड़ी स्कर्ट, टाइट कोर्सेट और बोनट को लोगों के बीच पेश किया। दर्शकों ने इन ड्रेसेज को देखकर खूब तालियां बजाईं। इस फैशन शो का एक राउंड दिव्यांगों के लिए था। इन ड्रेसेज की डिजाइन ऐसी थी कि वे बहुत आराम से इसे पहन सकें।
इस कार्यक्रम के संबंध में मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलपति गजराज पगारिया ने बताया कि विश्वविद्यालय पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार देने वाले क्षेत्रों में भी स्टूडेंट को ट्रेनिंग देता है। आज के फैशन शो में स्टूडेंट्स द्वारा बनाए गए ड्रेस देखने को मिले। उनकी क्रिएटिविटी और थीम का ही नतीजा है कि ये फैशन शो बहुत सफल रहा।