acn18.com कोरबा /छत्तीसगढ़ के दूसरे नागलोक का कहीं जाने वाले कोरबा जिले में अनेक प्रजातियों के सर्प और अजगर मौजूद है। इनमें से कोई संरक्षित और खतरनाक प्रजातियां भी शामिल हैं जिन्हें लेकर लोगों को लगातार जानकारी दी जा रही है। रेप्टाइल केअर एंड रेस्क्युर्स सोसाइटी इस दिशा में काम कर रही है। कोरबा के सरस्वती विद्यालय में समिति के प्रमुख अविनाश यादव ने छात्रों को सांपों के व्यवहार के बारे में हम जानकारी दी और बताया कि उसे सामना होने पर हमें किस प्रकार से सावधानी बरतना चाहिए।
70 वर्षीय महिला ने घर मे की खुदकुशी,आर्थिक स्थिति ने परेशान किया परिवार को