कोरबा जिले में संचालित साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की सरायपाली माइंस का शैक्षणिक भ्रमण करने का मौका पोलमी के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को प्राप्त हुआ। पहली बार कोयला खदान को इतनी नजदीक से देखकर विद्यार्थी खुश नजर आए। कोयला खदान की कार्यप्रणाली के साथ-साथ ट्रांसपोर्टिंग जैसी गतिविधियों के बारे में उन्हें जानकारी दी गई। इस दौरान हाईटेक नर्सरी का अवलोकन भी विद्यार्थियों को कराया गया। पाली के विकासखंड शिक्षा अधिकारी और विद्यालय के प्राचार्य के नेतृत्व में एसईसीएल के अधिकारियों ने इस कार्यक्रम का समन्वय किया।
सरायपाली माइंस और हाईटेक नर्सरी को देखकर विद्यार्थी खुश,बीईओ के नेतृत्व में बनाई गई कार्य योजना
More Articles Like This
- Advertisement -