Acn18.com बालको/ नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने बालको प्रबंधन की तानाशाही के विरोध में जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा है, ज्ञापन में उल्लेख है कि वार्ड क्रमांक 35 रिंग रोड बालको में वार्डवासियों एवं पार्षद के सहमति के बिना बालको प्रबंधन द्वारा राखड़ फेका जा रहा है, बालको प्रबंधन द्वारा राखड़ का पहाड खड़ा कर दिया गया है जो किसी भी स्थिति में सहनीय नही है जिसके कारण लोगो के स्वास्थ्य, जनजीवन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है, लोगो का जीना दुस्वार हो गया है, बालको प्रबंधन के मनमानी रवैया से लोग इतने परेशान हो गए है कि वे अब इच्छा मृत्यु की मांग कर रहे है |
नेता प्रतिपक्ष हितानंद ने बालको को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि बालको प्रबंधन की मनमानी 3 दिवस में बंद नही हुई तो उक्त राखड़ को वहाँ से ले जाकर बालको के सीईओ के निवास एवं बालको प्लांट के मुख्यद्वार पर रखकर बालको गेट को अनिश्चितकाल के लिए बंद किया जाएगा |