acn18.com कोरबा/ एसईसीएल कॉलोनी प्रगति नगर दीपका स्थित पंकज यादव और जितेंद्र दुबे के सरकारी आवास का ताला तोड़कर सामानों की चोरी करने के मामले में मन्नू सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उसके द्वारा चोरी किया गया सामान इसी क्षेत्र में बेच दिया गया था। चोरी का सामान खरीदने वाले सुनील और संतोष कुमार को भी पुलिस ने कब्जे में लीया है।
एसईसीएल कॉलोनी प्रगति नगर से चोरी हुआ सामान बरामद,आरोपी मन्नू सिंह गिरफ्तार, खरीददार भी लपेटे में
More Articles Like This
- Advertisement -