spot_img

खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन ,राजस्व मंत्री रहे मुख्य अतिथि ,डीएव्ही स्कूल में हुआ था आयोजन

Must Read

acn18.comकोरबा/कोरबा के कटघोरा में आयोजित डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल अंतर जिला खेल प्रतियोगिता का समापन हो गया। राजस्वमंत्री जयसिंह अग्रवाल समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे। समापन समारोह के दौरान स्कूली छात्रों ने खेल कूद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इसके साथ ही छात्रों के द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की उन्होंने जमकर प्रशंशा की।

- Advertisement -

कोरोना संक्रमण की समाप्ती के बाद जिले में सभी तरह के आयोजन के द्वार एक बार फिर से खुल गए है। इसी कड़ी में कोरबा के कटघोरा में डीएव्ही पब्लिक स्कूल अंतर जिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका समापन बीती शाम हो गया। जेंजरा स्थित डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल मुख्य रुप से शामिल हुए। दो दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान स्कूली छात्रों ने खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इतना ही नहीं छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुती दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद राजस्व मंत्री ने इस आयोजन की जमकर प्रशंशा की। उन्होंने कहा,कि इस तरह के आयोजन से छात्रों के व्यक्तित्व का विकास होता है।

खेल प्रतियोगिता के समापन के बाद पुरष्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। राजस्व मंत्री ने अपने हाथों से विजेता प्रतिभागियों को पुरष्कृत किया। राजस्व मंत्री ने कहा,कि आने वाले समय में और भी बेहतर ढंग से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

देखिए वीडियो: दीपोत्सव के मद्देनजर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च ,आम जनता को दिया अमन शांति का संदेश, गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की कही गई बात

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*बस्तर की बिटिया अपूर्वा त्रिपाठी ने राष्ट्रीय ग्रीन समिट में पेश किया ‘नेचुरल ग्रीनहाउस मॉडल’, पर्यावरण बचाने के लिए दिया अनूठा समाधान”*

Acn18. Com.रायपुर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय ग्रीन समिट के तकनीकी सत्र 3 अक्टूबर 2024 अपराह्न में बस्तर की बेटी,...

More Articles Like This

- Advertisement -