acn18.comकोरबा/कोरबा के कटघोरा में आयोजित डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल अंतर जिला खेल प्रतियोगिता का समापन हो गया। राजस्वमंत्री जयसिंह अग्रवाल समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे। समापन समारोह के दौरान स्कूली छात्रों ने खेल कूद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इसके साथ ही छात्रों के द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की उन्होंने जमकर प्रशंशा की।
कोरोना संक्रमण की समाप्ती के बाद जिले में सभी तरह के आयोजन के द्वार एक बार फिर से खुल गए है। इसी कड़ी में कोरबा के कटघोरा में डीएव्ही पब्लिक स्कूल अंतर जिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका समापन बीती शाम हो गया। जेंजरा स्थित डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल मुख्य रुप से शामिल हुए। दो दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान स्कूली छात्रों ने खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इतना ही नहीं छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुती दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद राजस्व मंत्री ने इस आयोजन की जमकर प्रशंशा की। उन्होंने कहा,कि इस तरह के आयोजन से छात्रों के व्यक्तित्व का विकास होता है।
खेल प्रतियोगिता के समापन के बाद पुरष्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। राजस्व मंत्री ने अपने हाथों से विजेता प्रतिभागियों को पुरष्कृत किया। राजस्व मंत्री ने कहा,कि आने वाले समय में और भी बेहतर ढंग से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।