spot_img

खिलाड़ियों के हित में शुरू होगी खेल अकादमी,अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया कलेक्टर ने

Must Read

acn18.com कोरबा /छत्तीसगढ़ के औद्योगिक जिले कोरबा में खेल अकादमी प्रारंभ करने की दिशा में कामकाज शुरू कर दिया गया है। इंदिरा स्टेडियम में स्पोर्ट्स अकादमी विकसित की जाएगी। कलेक्टर संजीव झा ने अन्य अफसरों के साथ स्टेडियम का निरीक्षण कर लिया है।

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ सरकार ने कई जिलों में खेल संभावनाओं को देखते हुए वहां पर कई प्रकार के संसाधन दिए जाने की मानसिकता बनाई है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के तहत कोरबा जिले में स्पोर्ट अकादमी की स्थापना के लिए आगामी प्रयास तेज किए गए हैं। इसके अंतर्गत विभिन्न खेलों के लिए खिलाड़ियों को एक ही स्थान पर सर्वसुविधायुक्त मैदान, कोच और बेहतर ट्रेनिग प्राप्त होगी। प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में स्पोर्ट अकादमी को पंख लगने वाले हैं । इसके लिए खेल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर संजीव झा ने बताया कि स्पोर्ट एकेडमी में खिलाड़ियों को सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसके अलावा प्रोफेशनल कोच द्वारा उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। एकेडमी में मुख्यतौर पर वॉलीबॉल,फुटबॉल स्विमिंग बास्केटबॉल जैसे खेल को प्राथमिकता दी जाएगी जो कि जिले में काफी पॉपुलर है।

कोरबा जिले के खिलाड़ियों ने बीते वर्षों में अलग-अलग खेलों में अपना शानदार प्रदर्शन किया है और राष्ट्रीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने के साथ इस क्षेत्र का नाम रोशन किया है। ऐसे खेलो कभी काम करने के साथ खिलाड़ियों को अच्छे अवसर देने के उद्देश्य से स्पोर्ट्स अकादमी को विकसित करने की योजना बनाई गई है। आशा की जा रही है कि आने वाले वर्षों में यह अकादमी खिलाड़ियों को शानदार आसमान देने का माध्यम बनेगी।

 

समय पर एंबुलेंस नहीं मिली ,गर्भवती महिला की प्रसव के 3 दिन बाद हुई मौत, परिजन आक्रोशित

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -