ACN18.COM कोरबा /उम्र दराज लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए सरकार विशेष काम करने जा रही हैं। सियान जतन योजना इसी का हिस्सा है। कोरबा जिले में इसे शुरू कर दिया गया है योजना के अंतर्गत गुरुवार को हितग्राहियों का उपचार किया जाएगा।वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य बेहतर रहे और उन्हें किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े इसके लिए कई स्तर पर काम हो रहा है। आयुष विभाग को इसके लिए जिम्मेदारी दी गई है। कोरबा में आयुष विभाग का काम देख रहे डॉक्टर ए के मिश्रा ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा इसके अंतर्गत सभी प्रकार की जांच, आयुर्वेदिक दवाएं और पंचकर्म जैसी सुविधा दी जाएंगी।
बताया गया कि इसी माह से योजना लांच की गई है संबंधित लोगों को कोरबा के जिला अस्पताल और कटघोरा में सीएचसी स्तर पर यह सुविधा प्राप्त होगी।प्रकृति से जुड़कर लोगों को स्वस्थ रहने के तौर तरीके बताने का काम आयुष विभाग के द्वारा किया जा रहा है। इसके अंतर्गत दवा से लेकर अन्य सभी विधियां प्राकृतिक मापदंड से संबंधित हैं. लगातार इसके अच्छे परिणाम लोगों को प्राप्त हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री बघेल ने राजपुर से ही गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को किया 10.70 करोड़ रूपए का भुगतान