ACN18.COM कोरबा/राष्ट्रीय पुरष्कार पाने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म भूलन द मेज इस समय काफी चर्चा में है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस फिल्म को देखा और उसकी जमकर प्रशंशा की । बीती रात कोरबा कलेक्टर रानू साहू और एसपी भोजराम पटेल ने पत्रकारों के साथ फिल्म देखी और छत्तीसगढ़ी भाषा में बात करते हुए इस फिल्म की तारीफ में पुल बांधे।
छत्तीसगढ़ी बोली में बनी फिल्म भूलन द मेज की इस समय जमकर प्रशंशा हो रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने मंत्रीमंडल के साथ खुद इस फिल्म को देखा और इसकी तारीफ की। यही वजह है,कि कोरबा कलेक्टर रानू साहू और एसपी भोजराम पटेल भी इस फिल्म को देखने सिटी सेंटर पहुंचे । इस फिल्म को देखने के बाद कोरबा कलेक्टर रानू साहू काफी उत्साहित नजर आई। छत्तीसगढ़ी बोली में बात करते हुए उन्होंने कहा,कि इस फिल्म की शूटिंग उनके गृहजिले गरियाबंद में हुई है। इस फिल्म को क्षेत्रीय वर्ग में राष्ट्रीय पुरष्कार भी मिला है। उन्होंने कहा,कि पुरष्कार मिलने के कारण इस फिल्म की ख्याति राष्ट्रीय स्तर से लेकर अंतर्राष्ट्रीय पर होगी।
कोरबा एसपी भोजराम पटेल ने भी इस फिल्म की तारीफ की । उन्होंने भी छत्तीसगढ़ी बोली में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा,कि इस फिल्म के कारण प्रदेश के लोक कलाकारों को काफी फायदा मिलेगा। राष्ट्रीय स्तर पर काम करने के लिए उनके लिए रास्ते खुल जाएंगे।
राष्ट्रीय पुरष्कार प्राप्त इस फिल्म को देखने के लिए एसपी कलेक्टर के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और प्रेस के कुछ साथी भी मौजूद रहे।