Acn18.com/कोरबा के साहित्यकारो को एक सूत्र में पिरोने वाली पंडित मुकुटधर पांडे साहित्य समिति द्वारा प्रकाशित स्मारिका कोरवा का विमोचन होने जा रहा है। 3 मई को आयोजित विमोचन समारोह में प्रदेश के उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन और कोरबा महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत का सम्मान भी किया जाएगा
3 मई 2025 कोरबा के साहित्य जगत के लिए अविस्मरणीय दिन बनने वाला है। इसी दिन साहित्यकारों की रचनाओं से सजी स्मारिका कोरबा का उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन महापौर संजू देवी राजपूत और पूर्व महापौर जागेश लांबा द्वारा विमोचन किया जाएगा। इस अवसर पर उद्योग मंत्री और महापौर का साहित्यकारों द्वारा सम्मान भी किया जाएगा।
साहित्य समिति के पदाधिकारियो ने कोरबा के साहित्यकारों से आग्रह किया है कि वह भी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने 3 मई को पंडित मुकुटधर पांडे साहित्य समिति भवन में अवश्य पधारे