acn18.com कोरबा / कोरबा लोक सभा क्षेत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन कांग्रेस भाजपा सहित 11 आवेदकों के द्वारा नामांकन पत्र लिए गए। जिले के प्रशासनिक कार्यालय में चुनाव को लेकर जरूरी व्यवस्थाएं की गई है जिनका कलेक्टर ने एक दिन पहले ही अवलोकन किया और इस पर संतोष जताया।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले कोरबा सामान्य लोकसभा क्षेत्र में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान संपन्न होना है। भारत निर्वाचन आयोग की व्यवस्था के अंतर्गत इस सीट के लिए नामांकन की प्रक्रिया 12 अप्रैल से प्रारंभ हुई। प्रथम दिवस 11 अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन पत्र प्राप्त किए गए। कोरबा से वर्तमान सांसद और कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के लिए उनके पुत्र सूरज महंत के द्वारा नामांकन पत्र प्राप्त किया गया।
प्रथम दिवस को हुई भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर सरोज पांडे के प्रतिनिधि ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए नामांकन पत्र प्राप्त किया। जानकारी मिली है कि मुहूर्त के आधार पर कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी 16 अप्रैल को निर्धारित समय पर रैली निकालने के साथ प्रशासनिक कार्यालय में नामांकन पत्र जमा करेंगे। इस तिथि को कांग्रेस के द्वारा कोरबा में रैली निकालकर अपनी राजनीतिक ताकत दिखाने की तैयारी की जा रही है। सूत्रों ने यह भी बताया कि 18 अप्रैल को मुख्यमंत्री विष्णु देव का कोरबा प्रवास हो रहा है। इस दिन भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे के द्वारा तामझाम के साथ नामांकन पत्र जमा करने की तैयारी है। दोनों ही राजनीतिक दल के द्वारा नामांकन दिवस को लेकर प्रारंभिक तैयारी की जा रही है ताकि इसके बहाने अपनी ताकत का एहसास कराया जा सके