acn18.com कोरबा / कोरबा जिले के दोन्दरों गांव में रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना हुई, जिसमे पुत्र ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता की जान ले ली। विवाह की बात को लेकर यह वारदात हुई। सूचना मिलने पर बालकोनगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जो केरल भागने की फिराक में था।
बालकोनगर थाना के अंतर्गत दोन्दरों गांव में रविवार की रात लगभग 12 बजे यह घटना हुई। वहां रहने वाले केवट परिवार में कोहराम मच गया , जब कहासुनी के बीच अशोक केवट ने अपने पिता दिलचन्द केवट पर धारदार कुल्हाड़ी चला दी। सिर और गर्दन में ताबड़तोड़ हमले किये गए। जिससे कुछ देर में ही 60 वर्षीय पिता का शरीर प्राणहीन हो गया। रात के सन्नाटे को परिजनों की चीत्कार ने दुख और शोक में बदल कर रख दिया। रात में ही ग्रामीणों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी, जिस पर टीम मौके पर पहुँची। थाना प्रभारी अभिनवकान्त सिंह ने बताया कि विवाह की बात पर आरोपी का पिता से विवाद हुआ, ऐसी जानकारी मिली। प्रधानमंत्री आवास के निर्माण में सहायता के लिए पिता ने पुत्र को बुलवाया था, जो केरल में काम करता है।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी केरल भागने की योजना में था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया है।
किसी भी संतान के जीवन मे उनके माता पिता की बड़ी भूमिका होती है। हर क्षेत्र में वह मार्गदर्शक और सहयोगी होते है। इन सबके बीच समाज मे घटित होते ऐसे घटनाक्रम बताते है कि कलयुग में कुछ नमूनों के आगे हर रिश्ते बौने साबित हो रहे है।