Acn18.comकोरबा/5 दिन की मशक्कत के बाद रामपुर पुलिस ने सोमु अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। घंटाघर चौपाटी में नाबालिक से मारपीट करने के बाद वह फरार चल रहा था। कितना पहले से भी कई मामले दर्ज हैं। इस बार मारपीट कर नुकसान पहुंचाने के मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है और अगली कार्रवाई की है।
कोरबा जिले के पुलिस थाना और चौकी क्षेत्रों में गुंडा बदमाशों की लिस्ट काफी लंबी है और इसमें रामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के सोमू अग्रवाल का नाम भी शामिल है। अलग-अलग कारणों से विभिन्न स्थानों पर उसके द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया जाता रहा है। 29 नवंबर को चौपाटी घंटाघर में सोमू ने एक नाबालिग से मारपीट की। पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार था। उसकी तलाश के लिए कोशिश की जा रही थी। मुखबिर ने उसका लोकेशन बताया और उसके आधार पर बुधवारी क्षेत्र से गिरफ्तारी की गई। नाबालिग से मारपीट किए जाने ओके मामले में पुलिस ने आरोपी सोमू के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद आगे की प्रक्रियाओं को पूरा किया जा रहा है। यह बताना आवश्यक होगा कि कुछ दिन पहले ही मुंडा बदमाशों को रामपुर चौकी में आमंत्रित करने के साथ उन्हें भविष्य के लिए सुधारने की सलाह दी गई थी और नकारात्मक नतीजे आने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा गया था।