Acn18.com एमसीबीl बीते साल को खुशनुमा माहौल में विदाई देने के लिए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी एमसीबी जिला के मनेद्रगढ़ में बहरूपिया प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें स्थानीय बहरूपिया कलाकार के साथ- बाहर से आए कलाकारों ने भी भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया
मनेद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ में साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को खुशनुमा माहौल में विदाई देने के लिए आयोजित इस बहरूपिया प्रतियोगिता में समाज के सभी रंगों को बहरूपिया कलाकारों ने बखूबी सड़कों पर उतारा जिसमें राजनीति, धर्म, कर्म का समावेश देखने को मिला। लोग दूरदराज से आकर इस बहरूपिया कार्यक्रम को देखने के परिवारों के साथ आये। किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए भी पुलिस प्रशासन सतर्क रहा
आयोजक कमेटी के सदस्य रामचरित द्विवेदी का कहना है कि लुप्त होती बहरूपिया प्रतियोगिता को जन सहयोग से बचाने के साथ वर्ष के अंत में स्वस्थ मनोरंजन के उद्देश्य से लंबे समय से मनेन्द्रगढ़ में यह आयोजन होता आया है जनप्रतिनिधि भी इस आयोजन की सराहना करते नहीं थकते।उनका मानना है कि पूरे भारत में इकलौता शहर है जहां बहुरूपिया कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। गेट अप में अलग-अलग तरीके से तैयार होकर लोग अपना प्रदर्शन करते हैं हर समुदाय के लोग इस कार्यक्रम का लुत्फ उठाते हैं