acn18.com कोरबा / कोरबा के जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय में उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई,जब कार्यालय के भीतर एक सांप प्रवेश कर गिया। टेल के नीचे सांप को देख विभाग के कर्मी दहशत से भर गए और बाहर निकल गए। इस बीच सांप के रेस्क्यु के लिए सर्पमित्रों को फोन किया गया। मौके पर पहुंची सर्पमित्रों की टीम ने सांप का रेस्क्यु किया। सर्पमित्र ने बताया,कि यहां सांप धामन प्रजाति का है। सांप को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया,तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
कलेक्ट्रेट स्थित जिला शिक्षाधिकारी के कार्यालय में घुसा सांप,मची अफर-तफरी
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -