Acn18.com/जशपुर जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र में पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 600 बोतल कफ सिरप कोरेक्स जब्त किया गया है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में पड़ोसी राज्य झारखंड से लगातार नशीली दवाओं की तस्करी की जा रही है। मुखबिर ने बताया कि सोमवार को भी पत्थलगांव जा रहे ट्रक में नशीली दवाओं की खेप ले जाई जा रही है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वाहनों की तलाशी शुरू की। धान बीज लेकर पत्थलगांव जा रहे संदिग्ध ट्रक को रोका गया। उसकी तलाशी करने पर गाड़ी से 5 कार्टन में 600 बोतल कोरेक्स सिरप भरा हुआ मिला। वाहन में धान बीज के बीच बड़ी ही चालाकी से इन बोतलों को छिपाया गया था।
एसडीओपी संदीप मित्तल ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं 600 बोतल कोरेक्स कफ सिरप जब्त कर ली गई है। आरोपी मोहम्मद तुफेज अंसारी ने बताया कि वो पड़ोसी राज्य झारखंड से छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में नशीली दवाओं का सप्लाई करता था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।