acn18.com कटघोरा/ कटघोरा नगर में मुख्य मार्ग पर हुई दुर्घटना में घायल युवक की आखिरकार मौत हो गई। घटना को अंजाम देने वाले चालक का पता नहीं चला है लेकिन गाड़ी नंबर की जानकारी हासिल कर ली गई है। पुलिस को इस बारे में अवगत कराया गया है। इस आधार पर आगे कार्रवाई होने की संभावना है।
सामान्य कामकाज से जुड़कर अपने परिवार की आर्थिक सहायता करने वाले 23 वर्षीय युवक करण यादव की हादसे में मौत होने पर पुलिस ने 174 सीआरपीसी के अंतर्गत मर्ग कायम किया है। मृतक के भाई कैलाश यादव ने बताया कि उसका भाई खरीदारी के लिए बाजार गया हुआ था। लौटने के दौरान पेट्रोल पंप के पास एक वाहन ने उसे चपेट में लिया और भाग गया। दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन के बारे में जानकारी हुई है और पुलिस को इस से अवगत कराया जा रहा है।
चालकों के द्वारा बरती जाने वाली लापरवाही के मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है और उन पर नकेल भी कसी जा रही है इन सब के बावजूद लगातार हादसे हो रहे हैं इनसे पता चलता है कि वाहन चालकों को केवल अपनी स्टेरिंग से मतलब है दूसरों की जान से नहीं।