spot_img

ओडिशा बॉर्डर पर लाखों की चांदी जब्त : रायपुर के दो आरोपी गिरफ्तार, 37 किलो चांदी के जेवर और कार जब्त

Must Read

Acn18.com/महासमुंद, विधानसभा चुनाव के मुद़्देनजर पुलिस सक्रिय हो गई है. प्रदेश की सभी सीमाओं पर चेक पोस्ट बनाकर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. महासमुंद पुलिस ने ओडिशा बॉर्डर पर बने चेक पोस्ट पर कार को रोककर 2 संदेहियों से भारी मात्रा में चांदी के आभूषण बरामद किया है. जब्त 37.600 किलोग्राम चांदी की कीमत 23 लाख रुपए बताया जा रहा है.

- Advertisement -
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस महानिरीक्षक शेख आरीफ हुसैन के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन में महासमुंद जिले के सभी थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम को संदिग्ध
गतिविधियों पर नजर रखकर आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था. इसके तहत जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों पर थाना/ चौकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम लगातार संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग व तलाशी कर रही थी.
इस दौरान सोमवार को कोमाखान थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंतरराज्यीय चेक पोस्ट टेमरीनाका (छग ओडिशा बॉर्डर) के पास पुलिस पार्टी संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी खरियार रोड, ओडिशा की तरफ से एक वेन डिलवरी वाहन क्रमांक
RJ14 GL 4332 तेज रफ्तार से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी.
उक्त वाहन को चेक पोस्ट टेमरीनाका के पास रोका गया. कार में 02 व्यक्ति बैठे मिले, जिससे पूछताछ करने पर ड्राइवर
सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मत इस्लाम पिता मोहम्मत रोषन उम्र 34 साल, निवासी संतोषी नगर गौसिया मंदिर के पीछे रायपुर और बगल में बैठे व्यक्ति देवेन्द्र कुमार झारखरिया पिता विजय कुमार झारखरिया उम्र 32 साल, सत्यम विहार कालोनी रायपुरा का रहने वाला बताया. दोनों के जवाब गोलमोल होने व संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर वाहन की तलाशी ली गई. पीछे डिक्की में बैंग रखा हुआ मिला. बैग को चेक करने पर भारी मात्रा में चांदी का आभूषण मिला. बैग में कुल 37.600 कि.ग्रा. चांदी के जेवर होना बताया गया. कुल चांदी के जेवर में 23 किग्रा का बिल में होना लेख है, जिसकी कुल अनुमानित किमत 23,00000 रुपए है.

पुलिस टीम ने दोनों व्यक्तियों को पूछताछ के लिए थाना लाया. चांदी के दस्तावेज, जिसमें कहां से खरीदा है, इस संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिया. जब्त बैग को गवाहों के समक्ष ताला खुलवाकर सोनार से चेक कराया गया, जो बैग सहित 37 किग्रा
तथा 92 प्रति शुद्ध एवं पियोर चांदी 21.275 किग्रा का होना पाया गया. उक्त चांदी के आभूषण के संबंध में पूछताछ करने पर वाहन में सवार देवेन्द्र कुमार झारखरिया ने बताया कि ओडिशा से खरीदी कर रायपुर जाना बताया. संदिग्ध व्यक्तियों का
आचरण भी संदिग्ध था. चांदी की आभूषण के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होने से 37,600 किग्रा चांदी के आभूषण को जब्त कर थाना कोमाखान में अपराध दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा गया.

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -