पंजाब : सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर (Charan Kaur) ने 58 साल की उम्र में बेटे को जन्म दिया है. सिद्धू मूसेवाला के पिता ने बच्चे के साथ फोटो शेयर यह जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि शुभदीप को चाहने वाली लाखों-करोड़ों आत्माओं के आशीर्वाद से, अनंत भगवान ने शुभ के छोटे भाई को हमें दिया. भगवान के आशीर्वाद से परिवार स्वस्थ है और मैं सभी शुभचिंतकों के अपार प्यार के लिए आभारी हूं.
आपको बता दें कि पॉपुलर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे. ऐसे में उनके परिवार के वारिस की खातिर आईवीएफ तकनीक के जरिये गर्भधारण का फैसला लिया था.
सिद्धू की गोली मारकर हत्या
फेमस सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की 29 मई 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी.