Acn18.com/कोरबा के पंडित रविशंकर शुक्ल नगर तें एक नया फिटनेस सेंटर खुल गया है। शुभ निर्वाना वेलनेस सेंटर के नाम से संचालित इस प्रतिष्ठान में पुरानी पद्धति के अनुसार शरीर में मौजूद टाॅक्सिन को बाहर निकाला जाता है। काफी किफायती दर पर यहां प्राचीन काल की ऋशि मुनियों द्वारा अपनाई जाने वाली चिकित्सा पद्धति के माध्यम से बीपी,शुगर व थायरड जैसी बीमारियों को आधुनिक मशीनों के माध्यम से दूर भगाया जाता है।
आधूनिक जीवन शैली और भागदौड़ के इस युग में लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति काफी लापरवाह हो गए है। अनियमित खान-पान के कारण लोग असमय ही कई तरह की बीमारियों से ग्रसीत नजर आ रहे है। यही वजह है,कि लोगों को कई तरह की बीमारियों को मुक्त करने के साथ ही उन्हें फिट रखने के उद्देश्य से कोरबा शहर में एक नया फिटनेस सेंटर खोला गया है। पंडित रविशंकर शुक्ल नगर स्थित एसईसीएल मार्ग पर शुभ निर्वाणा सेंटर वेलनस नामक संस्थान खोली गई है जहां लोगों की शुगर,बीपी,थाॅयरड जैसे बीमारियों का उपचार प्रचाीन समय में ऋशि मुनिया द्वारा अपनाई जाने वाली पद्धति से किया जाता है। कांसे की थाली के माध्यम से शरीर में मौजूद टाॅक्सिन को दूर किया जाता है। संस्थान के उद्घाटन मौके पर लोगों की काफी भीड़ रही। फीता काटकर वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया गया। संस्थान की संचालिक ने बताया,कि शुभ निर्वाणा वेलनेस सेंटर लोगों के स्वास्थ्य के लिहाजा एक बेहतर संस्थान साबित होगा।
शुभ निर्वाणा वेलनेस सेंटर के साथ ही द ब्लेंडर्स टाउन नामक काॅफी शाॅप भी खोली गई है,जहां लोगों को काफी सस्ते दर पर शीतल पेय पदार्थ और अन्य खाद्य सामग्रियां मिलेंगी। संस्थान के संचालकों ने अधिक से अधिक लोगों को इस संस्थान में आने की अपील की है ताकी वे अपने शरीर को स्वस्थ्य रख सके।