spot_img

शोएब मलिक ने की तीसरी शादी:पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद के साथ फोटो शेयर की; 2010 में सानिया मिर्जा से हुई थी दूसरी शादी

Must Read

acn18.com पाकिस्तान /पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने तीसरी शादी कर ली है। शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से तीसरी शादी की है। शोएब ने शनिवार, को सना के साथ फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी।

- Advertisement -

शोएब की पहली शादी आयशा सिद्दीकी से हुई थी। वहीं दूसरी भारत की पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से 2010 में हुई थी। उन्होंने सानिया से अब तब अपने तलाक के बारें में कोई बयान नहीं दिया है।

सना जावेद ने मलिक के साथ अपना नाम जोड़ा
शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शादी की फोटो पोस्ट की। उन्होंने अपने बायो में पति शोएब मलिक का नाम भी जोड़ लिया। पहले उनके अकाउंट पर ‘सना जावेद’ लिखा हुआ था लेकिन अब उन्होंने अपने अकाउंट पर ‘सना शोएब मलिक’ लिख लिया। इंस्टाग्राम पर उनकी भी आखिरी पोस्ट मलिक के साथ शादी की ही है। जिसका कैप्शन है, ‘अलाहम्दुलिल्लाह, और उन्होंने हमें जोड़े में बनाया।’

सानिया मिर्जा ने लिखा था, ‘डाइवोर्स इज हार्ड’
भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने बुधवार को लिखा था कि तलाक मुश्किल है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी लगाकर इंग्लिश में लिखा था, ‘शादी मुश्किल है, तलाक मुश्किल है, अपनी मुश्किलें खुद चुनें। जीवन आसान नहीं, ये हमेशा ही मुश्किल रहेगा लेकिन हम मुश्किल को चुन सकते हैं। ध्यान से चुनें।’

सानिया के बुधवार को स्टोरी पोस्ट करने के बाद अब शनिवार को शोएब मलिक ने तीसरी शादी ही कर ली। उन्होंने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ही नई पत्नी सना जावेद के साथ फोटो पोस्ट कर दूसरी शादी के बारे में बताया।

शोएब ने इंस्टाग्राम बायो से सानिया का नाम हटाया
सानिया मिर्जा और शोएब के बीच तलाक की खबरें पिछले एक साल चर्चा में थीं। इससे पहले, जुलाई में शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम बायो में बदलाव किया था। शोएब ने सानिया मिर्जा का नाम अपने बायो से हटा दिया था।

शोएब ने पहले अपने बायो में सानिया मिर्जा को मेंशन करते हुए लिखा था ‘हसबैंड टु ए सुपरवुमन’। उन्होंने बाद में यह लाइन अपने बायो से हटा दी। इसकी जगह लिखा- लिव अनब्रोकन।

सानिया से 5 महीने डेटिंग के बाद की थी शादी, 8 साल बाद जन्मा बेटा

  • सानिया-शोएब की पहली मुलाकात साल 2004-2005 में भारत में हुई थी। दोनों की ज्यादा बातचीत नहीं हुई। दोनों 2009-2010 में एक-दूसरे से ऑस्ट्रेलिया के शहर होबार्ट में फिर मिले।
  • सानिया टेनिस खेलने पहुंची थीं और शोएब अपनी टीम के साथ क्रिकेट खेलने। इस समय पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया टूर पर थी। यहां जान-पहचान दोस्ती में बदली और फिर मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया था।
  • करीब 5 महीने तक एक-दूसरे को जानने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। शादी की सभी रस्में हैदराबाद में हुईं। इसके बाद लाहौर में रिसेप्शन रखा गया। शादी के 8 साल बाद उनके बेटे इजहान का जन्म हुआ था।
  • सानिया ने अपनी आत्मकथा ‘ऐस अगेंस्ट ऑड्स’ में लिखा है कि शोएब उनकी लाइफ में उस समय आए थे, जब वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ में परेशानियों से जूझ रही थीं।
  • हैदराबाद में 12 अप्रैल 2010 को सानिया और शोएब की शादी हुई थी। 15 अप्रैल को रिसेप्शन लाहौर में दिया गया था। दोनों का एक बेटा इजहान है। उसका जन्म 2018 में हुआ था।
377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बैंक के कियोस्क शाखा में चोरों ने बोला धावा,नकदी रकम की कर ली चोरी,सीसीटीवी कैमरे में चोर हुआ कैद.video

Acn18.com/कोरबा में चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सिविल लाईन थानांतर्गत रिस्दी के पास संचालित भारतीस स्टेट...

More Articles Like This

- Advertisement -