spot_img

राहुल की संसद सदस्यता रद्द करने पर तीखा रिएक्शन:CM भूपेश ने कहा-आप उसे डराना चाहते हैं जो पूरे देश को कह रहा ‘डरो मत’

Must Read

acn18.com रायपुर/ मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद कांग्रेस लगातार केन्द्र सरकार पर हमलावर है। इसी कड़ी में शुक्रवार को रायपुर में कांग्रेस ने गांधी मैदान में एकदिवसीय सत्याग्रह किया। जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। इसके बाद जैसे ही नेताओं को पता चला कि राहुल की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है, सभी ने तीखा रिएक्शन दिया।

- Advertisement -

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा तानाशाह का सबसे बड़ा डर होता है कि उससे लोग डरना बंद न कर दें, आप उसे डराना चाहते हैं जो पूरे देश को कह रहा है “डरो मत”। इंदिरा जी के साथ भी यही भूल की थी कुछ लोगों ने, बाकि फिर इतिहास है, यहीं मिलेंगे जनता की अदालत में,जनता होगी, जननेता होगा..नहीं होगा तो सिर्फ़ डर और तानाशाह। वहीं PCC चीफ मोहन मरकाम ने कहा-राहुल गांधी के खिलाफ केंद्र सरकार का षडयंत्र है, हम सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे। केंद्र विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है।

सीएम भूपेश ने राहुल की सदस्यता रद्द होने के बाद यह ट्वीट किया है।
सीएम भूपेश ने राहुल की सदस्यता रद्द होने के बाद यह ट्वीट किया है।

हम गोरों से नहीं डरे..काले अंग्रेजों से क्या डरेंगे

सत्याग्रह में मंच से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्र सरकार की तुलना अंग्रेजों से करते हुए कहा कि हम कांग्रेसी हैं, गोरों से नहीं डरे तो काले अंग्रेजों से क्या डरेंगे। ऐतिहासिक गांधी मैदान में केन्द्र सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए हम यहां हैं। देश में जो हालात है,उसे आप सब समझ रहे हैं। राहुल गांधी की पदयात्रा समाप्त हुई और लोकसभा में प्रतिरोध जारी है।

सत्याग्रह को पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने भी संबोधित किया। उन्होंने केंद्र पर जमकर निशाना साधा।
सत्याग्रह को पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने भी संबोधित किया। उन्होंने केंद्र पर जमकर निशाना साधा।

सीएम ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि सत्ता पक्ष लोकसभा नहीं चलने दे रहा है। राहुल गांधी को घेरने का प्रयास और परेशान करने की कोशिश हो रही है। सीएम ने कहा कि आज देश में दो ही मॉडल की चर्चा है। एक छत्तीसगढ़ और दूसरा गुजरात मॉडल है। छत्तीसगढ़ में मेहनतकश मजदूरों, किसानों की बात होती है। विधानसभा में 20 क्विंटल धान खरीदने की घोषणा के बाद पूरे प्रदेश में किसान मिठाई बांट रहे हैं, पटाखा फोड़ रहे हैं। किसान और कारोबारी खुश है। क्योंकि किसान की जेब में पैसा होगा तब व्यापारियों को मिलेगा । सीएम ने कहा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है तो हर वर्ग को लाभ होगा ये मेरा वादा है।

बीजेपी दफ्तर पहुंचे कांग्रेसियों की पुलिस से भी बहस हुई है।
बीजेपी दफ्तर पहुंचे कांग्रेसियों की पुलिस से भी बहस हुई है।

राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने के बाद बवाल रायपुर में नजर आया। भाजपा कार्यालय पहुंचकर कांग्रेसी नेताओं ने हंगामा कर दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय के पोस्टर पर कालिख फेंकी, पुतला भी फूंका

कांग्रेस की आपात बैठक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हुई दो साल की सजा के मामले में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आपात बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और PCC चीफ मोहन मरकाम वर्चुअली इस बैठक में हिस्सा लेंगे। शाम 5 बजे होने वाली बैठक में स्टीयरिंग कमेटी,पीसीसी चीफ, सीएलपी नेता समेत कई मेंबर्स जुड़ेंगे।

कांग्रेस मुख्यालय दिल्ली में बैठक रखी गई है। इसलिए दिल्ली से बाहर के नेता मीटिंग से वर्चुअली जुड़ने वाले है। कांग्रेस हाईकमान की इस बैठक में राहुल गांधी को हुई सजा के बाद पार्टी की आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। राहुल को मिली सजा को लेकर कांग्रेस देशभर में विरोध दर्ज कराने पर सहमति बना सकती है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर उठाया सवाल

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, कोर्ट का फैसला सबके सामने है। और इस मामले में जमानत ले ली गई है। अब आगे की लड़ाई लड़ी जाएगी। भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने राहुल गांधी को मीरजाफर तक कहा। राजनीतिक विचारधारा अलग-अलग हो सकती है। राजनीतिक लड़ाई भी हो सकती है। लेकिन दूसरे के प्रति जो सम्मान का भाव था वो खत्म हो चुका है।
  • बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस और राहुल गांधी बीजेपी के दो टारगेट हैं। राहुल गांधी पदयात्रा कर रहे हैं। बीजेपी के करप्शन को सामने लाए हैं। इसलिए ये विचलित हैं, और किसी भी स्तर तक जा सकते हैं। राहुल गांधी पदयात्रा कर रहे हैं। बीजेपी के करप्शन को सामने लाए हैं। इसलिए ये विचलित हैं और किसी भी स्तर तक जा सकते हैं।

अब जानिए क्या है मानहानि का पूरा मामला

दरअसल बीजेपी के विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि राहुल गांधी द्वारा मोदी उपनाम के खिलाफ की गई गलत टिप्पणी से पूरे मोदी समुदाय का मान घटा है। कोर्ट ने इस मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई है। हालांकि कोर्ट ने इस मामले में उन्हें जमानत भी दे दी है।

जानिए क्या बोले थे राहुल गांधी…

2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक के कोलार में एक रैली के दौरान राहुल ने अपने भाषण में कहा था कि सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है, चाहे वह ललित मोदी हो या नीरव मोदी हो चाहे नरेंद्र मोदी। इस केस की सुनवाई के दौरान राहुल गांधी तीन बार कोर्ट में पेश हुए थे। आखिरी बार अक्टूबर 2021 की पेशी के दौरान उन्होंने खुद को निर्दोष बताया था।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पेंड्रा में मालगाड़ी के 23 डिब्बे डिरेल:इंजन सहित पटरी से उतरकर पलटे, ट्रैक पर कोयले का ढेर, 6 ट्रेनें कैंसिल; 9 का रूट-डायवर्ट

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को कोयला ले जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई। इंजन सहित 23 डिब्बे...

More Articles Like This

- Advertisement -