शरद-अजित पवार की पुणे में सीक्रेट मीटिंग:बिजनेसमैन के बंगले पर एक घंटे बैठक चली; जयंत पाटिल भी मौजूद रहे

महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार और NCP चीफ शरद पवार ने शनिवार को पुणे में सीक्रेट मीटिंग की। यह बैठक शाम को कोरेगांव पार्क इलाके के लेन नंबर 3 स्थित एक बिजनेसमैन के बंगले पर हुई। करीब एक घंटे चली इस मीटिंग में NCP नेता जयंत पाटिल भी मौजूद रहे। NCP में फूट पड़ने के बाद अजित और शरद की ये चौथी मुलाकात है।

बैठक में किस बारे में चर्चा हुई, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। यह बैठक शनिवार दोपहर करीब 2 बजे के एक होटल में होनी थी, लेकिन किसी वजह से रद्द कर दी गई। बाद में यह बिजनेसमैन अतुल चोरडिया के बंगले पर हुई। चोरडिया पवार फैमिली के करीबी हैं।

यह 17 जुलाई की तस्वीर है। अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल शरद पवार से मीटिंग के बाद NCP ऑफिस से बाहर आए थे।
यह 17 जुलाई की तस्वीर है। अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल शरद पवार से मीटिंग के बाद NCP ऑफिस से बाहर आए थे।

अजित-जयंत मीडिया को चकमा देकर बैठक में शामिल हुए
अजित पवार और जयंत पाटिल मीडिया को चकमा देकर बैठक में शामिल हुए थे। अजित सरकारी काफिला छोड़कर बैठक में पहुंचे। वहीं, जयंत पार्टी कार्यकर्ता की गाड़ी से रवाना हो गए। बैठक के बाद निकलते समय अजित अपनी गाड़ी में मीडिया से छिपते नजर आए थे।

एक- दो दिन में शरद इस मीटिंग की जानकारी देंगे
इस बैठक के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि दो गुटों में बटी NCP के फिर से एकजुट हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, शरद खुद एक-दो दिन में इस मामले को लेकर मीडिया से जानकारी साझा करेंगे।

बागी विधायकों के साथ 16- 17 जुलाई को अजित ने शरद से मुलाकात की थी
इससे पहले, 16 और 17 जुलाई को अजित ने बागी विधायकों के साथ शरद से मुलाकात की थी। यह मीटिंग मुंबई के NCP ऑफिस वाईबी चव्हाण सेंटर पर हुई थी।

मुलाकात के बाद प्रफुल्ल पटेल ने कहा था कि कल मानसून सत्र शुरू होने से पहले हमने उनसे आशीर्वाद लिया था। आज सत्र शुरू होने पर हमने दोबारा पवार साहब का आशीर्वाद लिया। हमने पवार सहब से निवेदन किया कि वे पार्टी को एकजुट रखें। उन्होंने हमे सुना, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया