spot_img

लखमा के ‘आदिवासी हिंदू नहीं’ वाले बयान पर तंज:शंकराचार्य बोले- हिंदुओं की संख्या घटाकर क्या देश को नया पाकिस्तान बनाना चाह रहे

Must Read

acn18.com जगदलपुर/ आदिवासी हिंदू नहीं हैं’, आबकारी मंत्री कवासी लखमा के इस बयान का शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने जवाब दिया है। उहोंने कहा कि, हर वर्ग के पूर्वज सनातनी हैं, हिंदू हैं। हिंदुओं की संख्या देश से घटाकर क्या देश को नया पाकिस्तान बनाना चाह रहे हैं? आदिवासी हिंदू नहीं तो फिर कौन हैं? आदिवासियों ने कहा है हम हिंदू हैं। उनके यहां भी दाह संस्कार होता है। दरअसल, शंकराचार्य ने जगदलपुर में धर्मसभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से यह बात कही है।

- Advertisement -

शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने धर्मांतरण को लेकर भी अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, मैं ईसाइयों से कहता हूं आप ईसा मसीह को मानते हैं तो उनके बारे में कितना जानते हैं? उन्होंने कहा कि, रोम में ईसा मसीह की प्रतिमा वैष्णव तिलक में है। वह वैष्णव हो गए। जो लोग ईसा मसीह के नाम पर ईसाई बन रहे हैं उन्हें उनका इतिहास नहीं मालूम। ईसा मसीह कई सालों तक कहां रहे यह किसी को नहीं पता। भारत में ईसा मसीह 3 साल तक थे। रोम में ईसा मसीह की प्रतिमा को ढक दिया गया है। जिसे अब तक खोला नहीं गया है।

धर्मसभा में पहुंचे लोग।
धर्मसभा में पहुंचे लोग।

उन्होंने कहा कि, RSS के संचालक रहे सुदर्शन मेरे पास आते थे। उन्होंने ईसा मसीह को लेकर मुझे एक इतिहास बताया था। ईसा मसीह को जब सूली पर चढ़ा दिया गया था और उन्होंने समझा अब ईसा मसीह मर जाएंगे। लेकिन ईसा मसीह जीवित निकले और पैदल घूमते-घूमते भारत के जम्मू कश्मीर में आ गए थे। आज भी जम्मू-कश्मीर में ईसा मसीह की समाधि है। इस इतिहास का क्या करेंगे?

मोदी-योगी के बारे में भी कही यह बात

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचे शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डगमगा रहे हैं। वे अगली बार PM बनेंगे या नहीं जब मेरे पास आएंगे तो ये मैं उन्हें उनके कान में बताऊंगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में शासन करने की क्षमता है। बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री का चमत्कार है या कोई मैजिकल ट्रिक इस सवाल पर उन्होंने कहा कि, वे किसी न किसी तरह से हिंदुत्व को बचा रहे हैं। RSS प्रमुख मोहन भागवत को लेकर कहा कि, उनके पास अभी ज्ञान की कमी है।

स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंदुत्व के पक्षधर नहीं हैं। जिस दिन वे गौरक्षकों को गुंडा कहना छोड़ देंगे मैं उस दिन उन्हें हिंदुओं का पक्षधर मानूंगा। वे कूटनीति में विश्व विख्यात हैं। हालांकि, उन्हें खुद में खुद का निरीक्षण करना चाहिए। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर कहा कि, योगी आदित्यनाथ में अनुशासन है। उनमें बहुत गुण हैं। उनमें राजनीति और शासन करने की क्षमता है। जब वे CM नहीं थे तो उस समय मैं गोरखपुर जाता था तो मुझसे मिलने आते थे। मेरे साथ-साथ रहते थे। ये मुख्यमंत्री खाऊ किस्म के नहीं हैं। इनमें खाऊ की प्रवृत्ति नहीं होने के कारण सर्वगुण सम्पन्न हैं। न तो हिंदू पर अन्याय करते हैं और न ही करने देते हैं।

धीरेंद्र शास्त्री हिंदुत्व को बचा रहे

शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती से जब पूछा गया कि, बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री भविष्यवाणी बताते हैं। ये कोई चमत्कार है या फिर उनका कोई मैजिकल ट्रिक है? इसे आप किस नजरिए से देखते हैं? इसका जवाब देते हुए कहा कि, जो भी हो। धीरेंद्र शास्त्री किसी न किसी तरह से हिंदुत्व को बचा रहे हैं। इस बारे यदि जानना हो तो उनके पास जा कर देख लीजिए।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा*

Acn18.com मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अब ट्रेन से भी प्रदेश के विविध क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यह निर्णय...

More Articles Like This

- Advertisement -