spot_img

शाह का 70 दिन में चौथी बार छत्तीसगढ़ दौरा:आरोप पत्र करेंगे जारी, कोर कमेटी की लेंगे बैठक; बीजेपी की दूसरी लिस्ट पर भी चर्चा

Must Read

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं का लगातार दौरा चल रहा है। बीजेपी के केन्द्रीय नेतृत्व का पूरा फोकस इस समय छत्तीसगढ़ पर है। इसी कड़ी में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज से प्रदेश में दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान कोर कमेटी की बैठक और सरायपाली में शाह की सभा भी होगी। जिसके बाद कयास लगाया जा रहा है कि बैठक के दौरान ही बीजेपी प्रत्याशियों के दूसरे लिस्ट पर चर्चा होगी और जल्द ही बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी जारी हो जाएगी।

- Advertisement -

केन्द्रीय मंत्री अमित शाह आज शाम 6:40 बजे रायपुर पहुंचेंगे। शाम 7 बजे प्रदेश भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश के नेताओं की बैठक लेंगे। अगले दिन 2 सितंबर को वे सुबह 11 बजे राजधानी के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम में कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे। इसके बाद शाह हेलीकॉप्टर से सराईपाली में आयोजित जनजातीय सम्मेलन में अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

आज शाम अमित शाह रायपुर पहुंचेंगे,शाह के स्वागत के लिए बीजेपी के कई नेता मौजूद रहेंगे।(फाइल फोटो)
आज शाम अमित शाह रायपुर पहुंचेंगे,शाह के स्वागत के लिए बीजेपी के कई नेता मौजूद रहेंगे।(फाइल फोटो)

70 दिन में चौथा दौरा

केंद्रीय नेतृत्व का पूरा फोकस इन दिनों छत्तीसगढ़ की चुनावी रणनीति पर है। जिसके चलते पार्टी के शीर्ष नेता लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। गृहमंत्री अमित शाह का 70 दिनों में चौथा छत्तीसगढ़ दौरा होगा। इससे पहले उन्होंने 22 जून को दुर्ग में एक बड़ी आम सभा को संबोधित किया था। इसके 12 दिन बाद 5 जुलाई और 22 जुलाई को को रायपुर आए। अब करीब 40 दिन बाद फिर शाह आ रहे हैं।

बैठक में प्रदेश भाजपा प्रभारी व चुनाव प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश चुनाव सह प्रभारी डा. मनसुख मंडााविया, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, भाजपा के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, ओपी चौधरी और विजय शर्मा समेत अन्य नेता शामिल होंगे।

जानिए शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • आज शाम 6 बजकर 40 मिनट पर अमित शाह रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
  • एयरपोर्ट से शाह बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर शाम 7 बजे पहुचेंगे।
  • रात्रि भोजन के बाद रात 8 बजे से कोर कमेटी की बैठक लेंगे।
  • 2 सितंबर को अमित शाह सुबह 10:30 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय से पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम के लिए रवाना होंगे।
  • सुबह 11 बजे दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे।
  • 12:00 बजे दीनदयाल ऑडिटोरियम से प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के लिए रवाना होंगे।
  • दोपहर को भोजन करने के बाद बीजेपी प्रदेश कार्यालय से एयरपोर्ट रवाना होंगे।
  • दोपहर 2.30 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से महासमुंद जिले के सरायपाली एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
  • दोपहर 3.15 से 4.30 तक जनजातीय सम्मेलन और अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
  • शाम 5:00 सरायपाली से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
  • शाम 6:00 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
अमित शाह इस साल कोरबा और बिलासपुर में सभा को सम्बोधित कर चुके हैं। (फाइल फोटो)
अमित शाह इस साल कोरबा और बिलासपुर में सभा को सम्बोधित कर चुके हैं। (फाइल फोटो)

कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2 सितंबर को छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे। बीजेपी के इस आरोप पत्र में 50 से अधिक बिंदुओं को शामिल किया गया है। इसमें सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार और वादा खिलाफी का आरोप लगाया गया है। बीजेपी ने इस आरोप पत्र की घोषणा 9 जुलाई को की थी। आरोप पत्र को प्रेम प्रकाश पांडे और भाजपा के महामंत्री ओपी चौधरी के समिति के सदस्य की ओर से बनाया गया था। आरोप पत्र में बीजेपी ने राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार और वादा खिलाफी के साथ ही सरकार की विफलताओं के मुद्दों पर फोकस किया है। इन सबसे जुड़े विषयों को आरोप पत्र में शामिल किया गया है। रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में आरोप पत्र जारी करेंगे शाह।

2 सितंबर को राहुल गांधी की सभा होगी

2 सितंबर को ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे यहां रायपुर में युवाओं से मुखातिब होंगे। मेला ग्राउंड नवा रायपुर में आयोजित राजीव युवा मितान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। 2 सितंबर को ही दोपहर 1 बजे मेला ग्राउंड नवा रायपुर में विशाल राजीव युवा मितान सम्मेलन आयोजित है। इस सम्मेलन को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी विशेष रूप संबोधित करेंगे।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

More Articles Like This

- Advertisement -