acn18.com बिलासपुर /प्रदेश के बिलासपुर जिले में आबकारी विभाग के उड़न दस्ता टीम पर फिर एक बार गंभीर आरोप लगा है..शिकायतकर्ता का आरोप है कि महज दो पौवा सफेद शराब के 15 लीटर बनाकर उसके भाई को आबकारी विभाग ने जेल भेज दिया ,ढाबा संचालक आशीष गहलोत ने आबकारी विभाग के ऊपर 50 हजार रु नही देने पर आबकारी नीति के तहत झूठे और बड़े केस में फंसा देने की धमकी देने का सनसनीखेज आरोप भी विभाग के इस्पेक्टरों पर लगाया है।
