Acn18.com/भारतीय जनरल कॉफ्रेंस मेनोनाईट का तीन दिवसीय 101 वार्षिक अधिवेशन महासमुंद जिले के जगदीशपुर के बेतेल मंडली में संपन्न हुआ। इस आयोजन में भारतीय जनरल कांन्फ्रेस मेनोनाइट चर्च के पदाधिकारी, इवेन्जीलिकल ट्रस्ट ऐसोशिएशन ऑफ नार्थ इंडिया के स्पेशल पावर आफ एटार्नी ऐजेंट एवं वरिष्ट पत्रकार रवि पी. सिंह को उनके उत्कृष्ठ सामाजिक कृत्य कार्यों के लिए 101 वें वार्षिक अधिवेशन के दौरान कलीसिया सभापति अनिमेष सिंग बढ़ई, कलीसिया सचिव डीकन पी. के. बाघ एवं कलीसिया उप सभापति डीकन अटल अमित बाघ द्वारा गोल्ड मेडल से अंलकृत कर सम्मानित किया गया। जी.सी.एम. एम. के स्थापना के बाद कलीसिया के इतिहास में प्रथम गोल्ड मैडलिस्ट के रूप में रवि पी. सिंह के नाम ऐतिहासिक है।
कोरबा के वरिष्ठ पत्रकार रवि पी.सिंह को मिला गोल्ड मेडल, भारतीय जनरल कॉफ्रेंस मेनोनाईट के 101वें अधिवेशन में मिला सम्मान
More Articles Like This
- Advertisement -