spot_img

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोपाल थवाईत का स्वर्गवास,शोक व्यक्त किया डॉ चरणदास महंत ने

Must Read

acn18.com जांजगीर/ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के बालसखा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोपाल थवाइत का निधन हो गया. उनके स्वर्गवास से चांपा जांजगीर सहित छत्तीसगढ़ के उनके शुभचिंतकों में शोक व्याप्त है. सर्वाधिक दुखी हैं डॉ चरणदास महंत. जिनके साथ गोपाल थवाईत न केवल खेले कूदे थे बल्कि कक्षा नवी से लेकर कॉलेज तक की पढ़ाई साथ साथ की थी.

- Advertisement -

कांग्रेस नेता गोपाल थवईत अब हमारे बीच नहीं रहे. उनके निधन की खबर से चांपा जांजगीर में शोक व्याप्त है. गोपाल थवाईत ता जिंदगी कांग्रेस पार्टी की सेवा करते रहे. वे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और कोरबा जिला प्रभारी भी रहे. किसी भी चुनाव में गोपाल जी तन मन धन से अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करते थे. गोपाल जी के निधन की खबर सुनकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत विचलित हो गए. उन्होंने कहा है कि गोपाल जी मेरे सहपाठी मित्र जो कक्षा नवमी से मेरे साथ रहे.कालेज के दिनों में रूममेट भी थे. तब से आज तक साथ साथ रहे.हर अच्छे व बुरे दौर में मेरे कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने वाले मेरे प्रिय मित्र व पारिवारिक सदस्य रहे. डॉक्टर महंत ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि परमपिता परमात्मा मृत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें

 

बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर सदन में हंगामा. भाजपा ने कहा उनके विधायकों को रोक रही है सरकार. गृह मंत्री ने आरोपों को नकारा

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पूर्व विधायक के बेटे की कार से मिला लाखों का गांजा

acn18.com/  . रायपुर। पूर्व विधायक के बेटे की गाड़ी से गांजे का जखीरा मिला है। कांग्रेस के विधायक रहे...

More Articles Like This

- Advertisement -