spot_img

पोड़ीबहार तालाब की बदहाली देखकर किया श्रमदान, कई प्रकार के कार्यों के लिए इसी तालाब का सहारा

Must Read

acn18.comकोरबा / सरकारी तंत्र को जानकारी देने के बाद भी जब बात नहीं बनी तो आसपास के लोगों ने खुद होकर संकल्प लिया और पोड़ीबहार तालाब की सफाई करने के लिए श्रमदान भी किया। आसपास के कई वार्ड के लोगों के कामकाज इसी तालाब से होते हैं इसलिए भी लोग इसे हर-हर में बेहतर रखना चाहते हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि तालाब को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए जरूरी फंड आवंटित किया जाए।

- Advertisement -

कोरबा के वार्ड 29 में स्थित पोड़ीबहार तालाब को अगले बारिश से ठीक पहले अच्छी स्थिति में लाने के लिए लोग खुद होकर प्रयास कर रहे हैं। अलग-अलग कारण से यहां की स्थिति हर किसी को परेशान कर रही थी इसलिए नागरिको ने तालाब की साफ सफाई के लिए निर्णय किया और संसाधन के साथ इस काम में जुड़ गए। उन्होंने तालाब में उतरकर बड़े हिस्से की सफाई की और अपशिष्ट को बाहर निकाला।

डॉ राजेश राठौड़ ने बताया कि आसपास के काम से कम 8 वार्ड में तालाब है ही नहीं और ऐसे में अंतिम संस्कार से लेकर कई जरूरी कामकाज के लिए लोगों को पोड़ीबहार तालाब पर ही निर्भर रहना पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि हमारे क्षेत्र का या तालाब हर समय साफ सुथरा रहे। सरकार से मांग की जा रही है कि कोरबा के पुराने पोड़ीबहार तालाब को संवारने के लिए योजनाबद्व रूप से काम कराया जाए।

इससे पहले भी कई मौके पर पौड़ीबहार तालाब की सफाई के लिए श्रमदान किया गया है लेकिन कुछ दिनों के बाद हालात जस के तस हो गए। देखना होगा कि आपकी बार किए गए प्रयास से कितने समय तक यहां की तस्वीर अच्छी रहती है

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

फांसी लगाकर व्यक्ति ने कर ली खुदकुशी,लंबी बीमारी से था परेशान

Acn18.com/लंबी बीमारी से परेशान होकर एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है...

More Articles Like This

- Advertisement -