spot_img

पुराने साथी विकेश को देख कार से उतरे उप मुख्यमंत्री, गले लगाया और पूछा हालचाल

Must Read

acn18.com कोरबा। नेताओं और कार्यकर्ता के बीच काफी सहज रिश्ते होते हैं। लेकिन हजारों की भीड़ में पुराने साथी की पहचान और पूछपरख करने वाले नेता भी बिरले हुआ करते है। सरल सहज स्वभाव वाले छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृह जेल मामले के प्रभारी विजय शर्मा ऐसे ही नेताओं में शामिल है, जो संगठन के बाद सत्ता में पहुंचने पर भी कार्यकर्ताओं के लिए पूर्ववत है। कोरबा जिले के कटघोरा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सभा में शामिल होने के लिए विजय शर्मा भी पहुंचे थे। इस मौके पर हजारों की भीड़ इकट्ठी हुई । यहां से जाने के दौरान उन्होंने युवा मोर्चा के पदाधिकारी विकेश झा को आसानी से पहचान लिया। युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए केरल में संगठन का काम विजय शर्मा ने पूर्व के वर्षों में किया, तब जिला मंत्री विकेश उनकी टीम में शामिल थे। लम्बा समय एक साथ गुजारने से स्मृति मजबूत रही। इसलिए उप मुख्यमंत्री की नई भूमिका में आने पर भी विजय शर्मा ने अपने पुराने सहयोगी को न केवल पहचान बल्कि कार से उतरकर गले लगा लिया और हालचाल जाना। इस नजारे को देख मौके पर कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई। इस प्रकार की तस्वीर ही नेताओं को जनता में लोकप्रिय बनाती हैं।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

अनियंत्रित बाइक टकराई पेड़ से,चालक की हुई दर्दनाक मौत,शराब का नशा बना घटना की वजह

Acn18.com/कोरबा में बालको थानांतर्गत भंटगांव के पास हुए सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई।...

More Articles Like This

- Advertisement -