Acn18.com/प्रदेश के कोरबा जिले में करतला रेंज के देवलापाठ गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव में घुसे हाथी को खदेड़ने के दौरान वह गांव के तालाब में गिर गया। हाथी के तलाब में गिरने की खबर लगते ही मौके पर लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया। सूचना मिलने के बाद वन अमला भी मौके पर पहुंच गया और हाथी को बाहर निकालने की कोशिश में जुट गया। हाथी के कारण किसी तरह की अनहोनी ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस के साथ ही वन कर्मियों को भी आस पास तैनात कर दिया गया है। गौरतलब है,कि पिछले एक सप्ताह से हाथी इस क्षेत्र में विचरण कर रहा है,और एक किसान की फसल को भी बर्बाद कर चुका है। करतला वन मंडल के रेंजर मृत्युंजय शर्मा ने बताया कि घटना देर रात की है जहां हाथी को रेस्क्यू कर भगाया जा रहा था इस दौरान तालाब में हाथी अचानक जा गिरा और उसमें स्नान कर रहा है घंटो बीत जाने के बाद भी हाथी बाहर नहीं निकला है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस को बुलाया गया है हाथी थोड़ी देर बाद या शाम होते ही निकल जाएगा ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है
More Articles Like This
- Advertisement -