Acn18.com sukma/जिला सुकमा में एसपी किरण चव्हाण एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर किस्टाराम से डीआरजी कमाण्डर उपनिरीक्षक मड़कम मुदराज, प्रधान आरक्षक सुन्नम समैया एवं प्रधान आरक्षक ओयम मंगड़ू के हमराह डीआरजी एवं बस्तर फाईटर का बल एवं थाना भेज्जी से डीआरजी कमाण्डर प्रधान आरक्षक उमेश कुंजाम एवं प्रधान आरक्षक विनय दुधी के हमराह डीआरजी एवं बस्तर फाईटर की संयुक्त पार्टी नक्सली गस्त सर्चिंग हेतु थाना किस्टाराम क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मेटागुड़ा, पालाचलमा, कोराजूगुड़ा एवं थाना भेज्जी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मैलासूर, भण्डारपदर,बीराभट्टी व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान ग्राम मेटागुड़ा के जंगल एवं थाना भेज्जी के ग्राम बीराभट्टी के जंगल पहाड़ियों में 2 जगहों पर सुरक्षा बलों की गतिविधियों को देखकर नक्सली जंगल व झाड़ी का आड़ लेकर भाग गए बाद घटना स्थलों की सर्चिंग करने पर नक्सलियों द्वारा छुपाकर (डम्प) कर रखे बीजीएल रायफल, बीजीएल सेल, जनरेटर मशीन, प्रिंटर मशीन, प्रिंटर कॉट्रिज, नक्सली थान कपड़ा, भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य नक्सली सामाग्रियां बरामद किया गया।
नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी,गोला,बारुद व अन्य सामग्री बरामद
More Articles Like This
- Advertisement -