Acn18.com/कोरबा, विधानसभा चुनाव की आचार संहिता प्रभावशील होने के साथ कई प्रकार के प्रबंध लगा दिए गए हैं और इसका परिपालन सर्व संबंधित को करने के लिए कहा गया है। इसके बावजूद का स्थान पर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। कोरबा जिले के रजगामार पंचायत क्षेत्र में सरकारी योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सिलाई मशीनों का वितरण आचार संहिता के बीच विहान समिति की महिलाओं को किया जा रहा है। सरपंच रामूला राठिया के द्वारा इस बारे में कोरबा कलेक्टर को लिखित शिकायत की गई है। पत्र में कहा गया है कि मनमाने और अवैध रूप से इस काम को पंचायत के सरपंच दिलीप धैर्य और उपसरपंच जितेंद्र राठौर के द्वारा किया जा रहा है। सरपंच ने आरोप लगाया है कि पार्टी विशेष के प्रत्याशी को चुनाव में लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से इस तरह की कोशिश की जा रही है । संबंधित लोग उनके एजेंट बनकर काम कर रहे हैं इसलिए उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।