बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुए अपहरण और हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को मध्य प्रदेश कू जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल कुछ लोगों ने बिलासपुर में सब्जी की खेती करने वाले राजस्थान के किसान को अगवा कर उसकी हत्या कर दी थी। सब्जी की कीमत को लेकर हुए विवाद के बाद मध्यप्रदेश के जबलपुर के सब्जी कारोबारियों ने मिलकर उसका अपहरण किया इसके बाद आरोपियों ने रॉड से उसके सिर पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया और शव को सड़क किनारे फेंक दिया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे। पुलिसकर्मियों ने सनम अंसारी के भाई गुलशेर अहमद से पूछताछ की थी। इस दौरान अहमद ने खुलासा करते हुए बताया था कि भगवान विश्नोई ने उसके भाई सनम उर्फ सहवान शरीफ अंसारी के साथ मारपीट की थी। जिसका बदला लेने के लिए वह अपने भाई सनम अंसारी, ट्रांसपोर्टर व सब्जी कारोबारी अन्नू गौर एवं गुलशन के साथ मिलकर कार से बासाझाल गए। वहां से भगवान को पकड़कर कार में लेकर जबलपुर जाने के लिए निकले। फिर रास्ते में उन्होंने भगवान विश्नोई पर हमला कर उसकी हत्या कर और लाश को सड़क किनारे फेंक कर जबलपुर चले गए।
More Articles Like This
- Advertisement -