spot_img

एसईसीएल का पुराना रेलवे पुल आया चोरों के निशाने पर, लोहे के एंगलों को काटकर कर रहे उसकी चोरी, एसपी से की गई मामले की शिकायत

Must Read

Acn18.com/कोरबा में चोरों के हौंसले किस कदर बुंलद है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है,कि उनके द्वारा मुख्य मार्ग पर मौजूद पुरानी संपत्ती को भी नहीं बख्शा जा रहा। कोरबा-रजगामार मुख्य मार्ग पर ग्राम डूमरडीह के पास मौजूद एसईसीएल का पुराना रेलवे पुल चोरों के निशाने पर आ गया। चोर आहिस्ता-आहिस्ता पुल पर लगे लोहे के एंगल काटकर उसकी चोरी कर रहे है। ग्रामीणो के माध्यम से एक संगठन तक बात पहुंची जिसके बाद पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गई।

- Advertisement -

कोरबा का डूमरडीह ईलाका पिकनिक स्पाॅट के लिए पूरे शहर में प्रसिद्ध है। छुट्टियों के दौरान यहां हमेशा लोगों की भीड़ मौजूद रहती है। पिकनिक स्पाॅट के पास ही एसईसीएल का पुराना रेलवे पुल है,जिसकी उपयोगिता अब न के बराबर है। आम जनता के लिए भले ही पुल किसी काम का न रहा हो लेकिन चोरों के लिए यह कामधेनु गाय से कम नहीं है। चोरों के निशाने पर आ चुके इस पुल का अस्तीत्व खतरे में आ चुका है क्योंकि चोर धीरे-धीरे पुल में लगे लोहे के सामानों को काटकर उसकी चोरी कर रहे है। तस्वीरों में साफ-साफ देखा जा सकता है,कि किस तरह चोर गैस कटर के माध्यम से आहिस्ता आहिस्ता पुल को क्षति पहुंचा रहे है। लोहे के कुछ एंगल तो जमीन पर भी पड़े हुए देखे गए हैं,जो चोरों की करतूत की गवाही दे रहा है। इससे पहले की पुल पूरी तरह से चोरों के भेंट चढ़ जाए इसकी ग्रामीणों ने एक संगठन से इसकी शिकायत की जिसके बाद एसपी तक पूरे मामले को पहुंचाया गया।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

भाजपा नेता के करीबी कारोबारी ने की आत्महत्या, लेन-देन के विवाद से थे परेशान…

acn18.com/  बिलासपुर। भाजपा नेता के करीबी कारोबारी ने आत्महत्या कर ली. तिफरा परसदा निवासी ट्रांसपोर्टर नरेंद्र कौशिक ने जहर खा...

More Articles Like This

- Advertisement -