acn18.com कोरबा/ सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र के पंप हाउस कॉलोनी के एक आवास के पिछले हिस्से का दरवाजा तोड़कर भीतर घुसे चोरों ने स्वर्ण आभूषण और डेढ़ लाख नगदी की चोरी कर ली। घटना के दौरान पीड़ित परिवार एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घंटाघर क्षेत्र गया हुआ था। घर लौटने पर उसे इस घटना की जानकारी हुई। मामले की रिपोर्ट सीएसईबी पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई है जिस पर जांच पड़ताल जारी है।
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की कोरबा स्थिति पंप हाउस कॉलोनी में चोरी की घटनाएं आए दिन हो रही हैं और इसके चलते यहां पर रहने वाले कर्मचारियों की मुसीबत बनी हुई है। अबकी बार यह चोरी की घटना फिल्टर प्लांट में काम करने वाले रामकुमार साहू के क्वार्टर नंबर m226 में हुई। रामकुमार के एक भाई घंटाघर इलाके में रहते हैं जहां पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित था । रामकुमार और उनकी पत्नी इसमें शामिल हुए । इसी दौरान चोरों ने घटना को अंजाम दिया । चोरों ने स्वर्ण आभूषण और डेढ़ लाख रुपए नगद यहां से पार किए हैं।
चोरों ने अलमारी के लॉकर को ही निशाना बनाया जबकि इसी के नीचे के हिस्से में एक लेडीस पर्स में भी काफी महंगे सामान रखे हुए थे जो चोरों की नजर से बच गए। घटना की रिपोर्ट रात्रि में ही दर्ज करा दी गई
चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि पंप हाउस कॉलोनी में एक क्वार्टर में चोरी की घटना हुई है । स्वर्ण आभूषण और अन्य सामान यहां से चोरी हुए है।
इससे पहले भी इस इलाके में चोरी की घटनाएं हुई है। इनमें से कुछ मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि कुछ मामलों में आरोपियों की तलाश जारी है। एसईसीएल कर्मी रामकुमार साहू के आवास का पिछला दरवाजा तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी कौन है यह जानने के लिए लोग काफी उत्सुक हैं।
नशे में अस्पताल पहुंचा चिकित्सक: लड़खड़ाने का वीडियो हुआ वायरल ,डाॅक्टर के परिजनों से की अभद्रता