spot_img

एसईसीएल प्रबंधन रिटायर्ड हुए कामगारों के साथ अमानवीय हरकतें कर रहा हैः दिपेश मिश्रा

Must Read

Acn18.com/भारतीय खान मजदूर फेडरेशन (एटक) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपेश मिश्रा ने बयान जारी कर कहा कि एसईसीएल प्रबंधन रिटायर्ड हुए कामगारों के साथ अमानवीय हरकतें कर रही है इस संबंध मे उन्होंने विस्तार से कहा कि कोयला मजदूरों का 11वां वेतन समझौता 20.5.2023 को समपन्न हुआ जोकि नियमानुसार 1.7.2021 से लागू किया गया इस दरम्यान जो मजदूर 1.7.2021 के बाद रिटायर्ड हुए हैं उनको एरियर का भुगतान नही किया गया है जबकि 13 मार्च को कोल इंडिया के निदेशक ( कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध) ने सभी अनुषंगी कंपनी के प्रबंध निदेशक को निर्देश दिया था कि 31 मार्च तक रिटायर्ड कामगारों का बकाया एरियर भुगतान कर दिया जाए परंतु सुत्रों के हवाले से जो जानकारी मिल रही है कि एसईसीएल के सिर्फ चार एरिया क्रमशः गेवरा, दिपिका, सोहागपुर एंव बिश्रामपुर मे ही सेवानिवृत कर्मचारियों को 11 वां वेतनमान समझौते का एरियर भुगतान किया गया है जबकि 31 मार्च 2024 तक एसईसीएल के सभी क्षेत्रों के सेवानिवृत्त कामगारों को राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता 11 के तहत बढ़े हुए वेतनमान का बकाया रकम का भुगतान किया जाना था पर नहीं किया गया है इस संबंध मे दीपेश मिश्रा आगे कहा एक तरफ तो एस.ई.सी.एल प्रबंधन प्रेस बयान देकर यह दावा करती है कि वित्तीय वर्ष 23-24 मे एसईसीएल ने 187 मिलियन टन उत्पादन कर रिकॉर्ड बनाया है परंतु वंही सेवानिवृत हुए कामगारों का 11वां वेतनमान का बकाया रकम का भुगतान नहीं किया गया जोकि कायदे से 31 मार्च 2024 तक कर दिया जाना था परंतु उसे बेवजह रोक दिया गया है जो कतई उचित नहीं है इस संबंध मे दीपेश मिश्रा ने आगे कहा कि एक ओर रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने सभी बैंकों को गाइडलाइन जारी करते हुए कहा हैकि बैंक मे जमा रकम का प्रतिदिन का ब्याज देना है तो इस क्रम मे अगर एसईसीएल प्रबंधन ने 31.3.2024 तक तय सीमा के तहत बैंक खाते मे सेवा निवृत हुए कामगारों को राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता 11 का बकाया रकम बैंक खाते में नहीं डाला है तो आज दिनांक तक का ब्याज जोड़कर क्या प्रबंधन सेवानिवृत हुए कामगारों को बकाया एरियर रकम का भुगतान करेगा यह एक सवाल है उन्होंने अंत मे कहा कि सेवानिवृत हुए कामगारों को बकाया एरियर का भुगतान न करना यह एसईसीएल प्रबंधन के सेवानिवृत हुए कामगारों के प्रति गैरजिम्मेदाराना हरकतों को उजागर करता है जो कतई ठीक नहीं है इस क्रम मे एसईसीएल कहा जिन क्षेत्रों मे एरियर भुगतान नहीं किया है तत्काल सेवानिवृत हुए कामगारों को ब्याज जोड़कर बकाया एरियर भुगतान किया जाए।

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री ने किया राजनांदगांव युवोदय कार्यक्रम का शुभारंभ

रायपुर, 28 सितम्बर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सीआर पाटिल आज राजनांदगांव...

More Articles Like This

- Advertisement -