Acn18.com/कोरबा के एसईसीएल स्थित जीएम ऑफिस में बड़ा हादसा हुआ है। जीएम कार्यालय भवन का एक हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया। दुर्घटना का का सुखद पहलु यह रहा,कि हादसे के वक्त मौके पर कोई नहीं था,नहीं तो जनहानी की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता था। इस घटना को लेकर श्रमिक नेताओं ने चिंता जाहिर की है,उनका कहना है,कि जीएम कार्यालय का भवन ही अगर सुरक्षित नहीं है,तो कर्मचारियों के मकानों की क्या स्थित होगी,इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
कोरबा में एसईसीएल के विभागीय कॉलोनियां और विभागीय कार्यालय सुरक्षित नहीं है। पांच दिनों तक जिस तरह से बरसात हुई,उसके बाद मकानों और भवनों की गुणवत्ता सामने आने लगी है,जिसका ताजा उदाहरण मंगलवार की दोपहर देखने को मिला,जहां कोरबा जीएम कार्यालय का छज्जा भरभराकर नीचे गिर गया। इस हादसे के बाद मौके पर हड़कंप की स्थिती निर्मित हो गई। घटना का सुखद पहले यह रहा,कि हादसे के वक्त मौके पर कोई नहीं था,नहीं तो किसी के हताहत होने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता था। जीएम आफिस में हुए घटना को लेकर हमने कुछ श्रमिक नेताओं से बात की तब उन्होंने इसे काफी दुर्भाग्यजनक बताया,उनका कहना था,कि जब मुख्य कार्यालय ही सुरक्षित नहीं है,तो कर्मचारियों के मकानों की स्थिती का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।
श्रमिक नेताओं ने एसईसीएल के सभी मकानों और भवनों की जांच की मांग की है ताकी पता चल,सके कि वे उपयोग के लायक है,कि नहीं। अगर ऐसा नहीं होता,तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है,जिसका जिम्मेदार केवल और केवल प्रबंधन होगा।